‘विस्वा भूषण हरिचंदन’ ने ली पद गोपनीयता की शपथ
By : madhukar dubey, Last Updated : February 23, 2023 | 3:13 pm
मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel जी ने आज छत्तीसगढ़ के नव नियुक्त राज्यपाल श्री @BiswabhusanHC जी के पदभार ग्रहण समारोह में शामिल होकर उनका अभिवादन किया एवं छत्तीसगढ़ के 9वें राज्यपाल के रूप में नवीन दायित्व हेतु शुभकामनाएं दी। pic.twitter.com/c5VJo2tl0M
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) February 23, 2023
विस्वा भूषण हरिचंदन का जन्म 3 अगस्त 1934 ओडिशा के खोरधा जिला में हुआ था। उनके पिता का नाम परशुराम हरिचंदन है। उनकी पत्नी का नाम सुप्रवा हरिचंदन है। बिस्वा भूषण हरिचंदन 1962 में ओडिशा के उच्च न्यायालय बार और 1971 में भारतीय जनसंघ में शामिल हुए।
ओडिशा की राजनीति के दिग्गज हरिचंदन पांच बार साल 1977, 1990, 1996, 2000 और 2004 ओडिशा की राज्य विधानसभा के लिए चुने गए। जिसके बाद 1977 में जनता पार्टी गठित होने तक वे जनसंघ के आंध्र महासचिव रहे।
हरिचंदन जनसंघ 1980 से 1988 तक वे बीजेपी की प्रदेशाध्यक्ष भी रहे। वहीं, 2004 में आंध्र प्रदेश की बीजेडी-बीजेपी गठबंधन सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं। हरिचंदन ने राजस्व, कानून, ग्रामीण विकास, उद्योग, खाद्य और नागरिक आपूर्ति, श्रम और रोजगार, आवास, सांस्कृतिक, मत्स्य पालन और पशु विभाग जैसे महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी संभाली है।