उद्योग मंत्री देवांगन ‘सीएसआईडीसी’ के अध्यक्ष का कार्यभार किया ग्रहण

By : hashtagu, Last Updated : March 16, 2024 | 8:26 pm

रायपुर। प्रदेश के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन (Ndustry Minister Lakhanlal Dewangan) ने आज शनिवार को दोपहर 1.30 बजे रायपुर के तेलीबांधा स्थित उद्योग भवन पहुंचकर छत्तीसगढ़ स्टेट इण्ड्रस्ट्रीयल डेव्हलपमेंट कार्पाेरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष (Chairman of CSIDC) का कार्यभार ग्रहण किया।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का आभार प्रकट करते हुए केबिनेट मंत्री देवांगन ने इस जिम्मेदारी के लिए उनको धन्यवाद ज्ञापित किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप प्रदेश में नवीन उद्योग धंधे स्थापित कर औद्योगिकरण को बढ़ावा दिया जाएगा।

  • जिससे प्रदेश के युवाओं को काम मिल सके। देवांगन ने कहा कि जल्द ही प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2024-2029 की नई औद्योगिक नीति तैयार कर लागू की जाएगी। कार्यभार ग्रहण के दौरान उद्योग विभाग के अपर संचालक प्रवीण शुक्ला, संतोष भगत, अनिल श्रीवास्तव, मुख्यअभियंता हेमराज कुटारे, संयुक्त संचालक संजय गजघाटे, भागवत जायसवाल, राजेश सिंगी के अलावा श्री प्रफुल्ल तिवारी नरेन्द्र पटनवार सहित विभाग के अन्य वरिष्ठ उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें : पंचामृत लक्ष्य को पाने में ‘इलेक्ट्रिक वाहन’ का उपयोग मिल का पत्थर साबित होगा : CM साय