Inside Story : ‘कका-भतीजा’ ठोंकेगे एक-दूसरे के खिलाफ ताल! ‘विजय बघेल’ एक बार हरा चुके हैं

By : madhukar dubey, Last Updated : August 17, 2023 | 5:36 pm

रायपुर। एक बार फिर कका भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) के सामने उनके भतीजे विजय बघेल बीजेपी (Vijay Baghel BJP)  के टिकट से सियासी ताल ठोंकेंगे। आज बीजेपी ने 21 उम्मीदवारों की सूची में 5 महिला उम्मीदवारों को भी चुनावी मैदान में उतारा है। बस्तर सीट आदिवासी सीट में से एक है। उधर, मोहला मानपुर से संजीव साहा को भी मौका दिया गया है। अारक्षित सीट मरवाही से प्रणव कुमार मरपच्ची, सरायपाली से सरला कोसरिया, सिहावा से श्रवण मरकाम और डोंडी लोहारा से देवलाल हलवा ठाकुर को बीजेपी ने टिकट दिया है। खैरागढ़ से विक्रांत सिंह, राजिम से रोहित साहू, अभनपुर से इंद्रकुमार साहू और और खरसिया से महेश साहू को टिकट दिया गया है।

बरहाल, इन सबसे इतर सबसे रोचक मुकाबला पाटन की सीट से टिकट पाने वाले सांसद विजय बघेल और मुख्यमंत्री भूपेश के बीच होगा। बीजेपी के जनघोषणा समिति के संयोजक व  दुर्ग सांसद विजय बघेल को उनके चिरप्रतिद्वंदी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की विधानसभा पाटन से टिकट दिया गया है। बता दें, विजय बघेल 2008 में भूपेश बघेल को चुनाव हारा चुके हैं। ऐसे में जाहिर है कि इस बार विधानसभा चुनाव में पाटन सीट पर कांटे का मुकाबला देखने को मिलेगा। वैसे विजय बघेल को लोग बीजेपी के पूर्ण बहुमत मिलने पर सीएम के चेहरे के रूप में देख रहे हैं।

कौन हैं विजय बघेल

विजय बघेल बीजेपी के लोकसभा सांसद हैं। बघेल पहली बार 2000 में भिलाई नगर परिषद के लिए चुने गए थे। इसके बाद उन्होंने NCP से 2003 में विधानसभा चुनाव लड़ा था। लेकिन पाटन विधानसभा से भूपेश बघेल से हार गए। 2008 के चुनाव से पहले वो बीजेपी में शामिल हो गए। इस बार उन्होंने भूपेश बघेल को 7,842 मतों से चुनाव हरा दिया था लेकिन 2013 का विधानसभा चुनाव विजय बघेल भूपेश बघेल से हार गए थे। इसके बाद 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने उन्हें दुर्ग संसदीय सीट से टिकट दिया और वो सांसद बने।

111111111

Bjp 02222222222222222

यह भी पढ़ें :  Assembly elections : BJP ने उम्मीदवारों की घोषणा में मारी पहली बाजी! 21 सीटों पर नामों की घोषणा!

यह भी पढ़ें : मध्यप्रदेश में भी BJP ‘उम्मीदवार’ की घोषणा में अव्वल! 39 को दिए टिकट