Inside story आतंकी हमला : ऐसे नजाकत अली ने बचाई छत्तीसगढ़ के 11 लोगों की जान

छत्तीसगढ़ के चिरमिरी से 4 परिवार के 11 सदस्य जम्मू-कश्मीर घूमने गए हुए थे। इसी बीच मंगलवार को आतंकियों ने वहां मौजूद 27 पर्यटकों पर ताब तो

  • Written By:
  • Updated On - April 25, 2025 / 11:30 AM IST

मनेंद्रगढ़। छत्तीसगढ़ के चिरमिरी (Chirmiri of Chhattisgarh) से 4 परिवार के 11 सदस्य जम्मू-कश्मीर घूमने गए हुए थे। इसी बीच मंगलवार को आतंकियों ने वहां मौजूद 27 पर्यटकों पर ताब तो फायरिंग कर दी। इस हमले के दौरान चिरमिरी के चार परिवार भी उसी क्षेत्र में मौजूद था। जिन्हें स्थानीय नागरिक नजाकत अली ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए मदद कर उनकी जान बचाई। यही कारण है कि, सभी पर्यटक सुरक्षित हैं।
अरविंद एस अग्रवाल छत्तीसगढ़ के चिरमिरी से है। वे भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हुए हैं। जब आतंकवादियों ने पर्यटकों पर हमला किया तब अरविंद परिवार के साथ पहलगाम में ही थे। इस दौरान जब आतंकी हमला हुआ तब जम्मू- कश्मीर के स्थानीय कपड़ा व्यवसायी नजाकत अली (Nazakat Ali, a local textile businessman) ने अपनी जान पर खेलकर अरविंद सहित कुल 11 लोगों की जान बचाई। भाजपा नेता ने फेसबुक पोस्ट कर नजाकत अली का जताया आभार

भाजपा नेता ने जताया आभार

भारतीय जनता पार्टी से जुड़े रहने के बावजूद भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अरविंद अग्रवाल ने अपनी फेसबुक वॉल पर नजाकत अली के प्रति आदर प्रकट किया है। आपको बता दे कि, चिरमिरी नगर निगम की भाजपा पार्षद पूर्वा स्थापक भी अपने पति कुलदीप स्थापक के साथ कश्मीर गई थी उनकी भी जान नजाकत अली ने बचाई है।