INSIDE STORY : विपक्ष की धार ‘कांग्रेस’ ने की कुंद! ‘टेकाम-मरकाम’ का इस्तीफा लेने पर डैमेज कंट्रोल
By : madhukar dubey, Last Updated : July 14, 2023 | 4:22 pm
ऐसे में कांग्रेस के इस बदलाव के माहौल में बीजेपी ने सियासी राग अलापने में लगी है। जहां मोहन मरकाम के प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटाए जाने पर बीजेपी के नेता इसे आदिवासी समाज का अपमान तक बता डाला था। बीजेपी इस मुद्दे को लेेकर कांग्रेस की छवि आदिवासी विरोधी बताने और बनाने में जुट गई। लिहाज, विपक्ष के वार से बन रही नकारात्मक छवि के डैमेज कंट्रोल को रोकने के लिए कांग्रेस सरकार ने दांव चला। आखिरकार मोहन मरकाम को मंत्री की शपथ दिला दी गई।
कांग्रेस में चल रही तेजी से घटना क्रम में प्रेमसॉय टेकाम से इस्तीफा लेने के बाद उन्हें आज योजना आयोग के अध्यक्ष के पद पर नवाज दिया गया। साथ ही इनके कैबिनेट मंत्री के रूतबे को बरकार रखने का ऐलान हो गया। जबकि कल टेकाम ने इस्तीफा के बाद कहा था, मुझसे कहा गया कि अखिल भारतीय कांग्रेस का निर्देश है कि आप इस्तीफा दे दीजिए, जिसका हमने पालन किया।
इसके बाद बीजेपी को मरकाम के बाद टेकाम का मुद्दा मिल गया। लेकिन कांग्रेस के चतुर रणनीतिकारों ने विपक्ष का सियासी मौके को ही पलट दिया। ऐसे में बीजेपी की कांग्रेस के बदलाव को जोड़कर एक विशेष समुदाय को संदेश देने की योजना ठंडी पड़ गई है। इसके बावजूद अब बीजपी कांग्रेस के इस बदलाव यह बताने की कोशिश में फिर जुट गई है कि कांग्रेस दोबारा सत्ता में आने के लिए सारी कवायद कर रही है। बरहाल, इस बदलाव को कांग्रेस और बीजेपी में सियासी जुबानी जंग छिड़ी है।
इधर भूपेश ने कल कहा था, राष्ट्रीय अधिवेशन में तय हुआ था बदलाव
कल भूपेश बघेल ने बीजेपी के आरोप पर कहा था, रायपुर के राष्ट्रीय अधिवेशन में तय हुआ था। देश में 50 प्रतिशत प्रदेश अध्यक्ष की सीटों पर युवाओं को मौका दिया जाएगा। 50 से साल से कम उम्र के युवा को कमान देने की पहल छत्तीसगढ़ से हो गई है। और हमारे दीपक बैज जी 42 साल के हैं। मोहन मरकाम को मंत्री के रूप में बनाकर उन्हें जनसेवा का मौका मिला है।
यह भी पढ़ें : Untold Story : संघर्षों की आंच पर तपे ‘मोहन मरकाम’! आदिवासी के बेटे को ‘जनसेवा’ का मौका