नए कलेवर और तेवर में ‘दिखेगी’ भूपेश सरकार! अभी कई ‘मंत्री’ के विभाग बदलेंगे
By : hashtagu, Last Updated : July 14, 2023 | 5:16 pm
सूत्रों के मुताबिक मंत्री रविन्द्र चौबे के स्वास्थ्यगत कारणों की वजह से उनकी जिम्मेदारी कम की जा सकती है और ताम्रध्वज साहू को कृषि विभाग की जिम्मेदारी दी जा सकती है। इसके साथ ही मोहन मरकाम को स्कूल शिक्षा विभाग के साथ सहकारिता विभाग भी दिया जा सकता है। इसके अलावा डिप्टी सीएम बनाए जाने के बाद संभव है कि टीएस सिंहदेव को भी किसी नए विभाग की जिम्मेदारी दी जाए।
डिप्टी CM और अमरजीत नहीं पहुंचे
जानकारी के मुबातिक डिप्टी CM टीएस सिंहदेव और मंत्री अमरजीत भगत इस वक्त राजधानी से बाहर हैं, इसलिए दोनों ही इस बैठक में शामिल नहीं हुए हालांकि दोनों को बैठक में हुए फैसले की सूचना भेज दी गई है। जानकारी के मुताबिक मंत्रियों के नए विभागों को लेकर शाम तक नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है।
ताम्रध्वज ने कहा राजभवन चिट्ठी भेजी जा चुकी है
सीएम हाउस में हुई बैठक के बाद ताम्रध्वज साहू ने बताया कि सीएम हाउस से चिट्ठी राजभवन भेजी जा चुकी है कि मोहन मरकाम को क्या विभाग मिलेगा। हालांकि खुद को कृषि विभाग मिलने के सवाल को ताम्रध्वज ने ये कहकर टाल दिया कि आपके मुंह में घी शक्कर।
यह भी पढ़ें : INSIDE STORY : विपक्ष की धार ‘कांग्रेस’ ने की कुंद! ‘टेकाम-मरकाम’ का इस्तीफा लेने पर डैमेज कंट्रोल