रायपुर। आज शराब घोटाले की जांच (Liquor scam investigation) की प्रक्रिया के तहत EOW और ACB ने संयुक्त रुप से छापेमारी की कार्रवाई की। इसमें 13 संदेहियों के घरों पर छापा मारा (Raid the houses of 13 suspects) गया। शराब घोटाला मामले में आबकारी विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के रायपुर, बिलासपुर स्थित ठिकानों पर छापेमारी की है। हाल ही में ACB ने इस मामले में FIR भी दर्ज की थी। आबकारी गड़बड़ी में ACB-EOW ने भाटिया डिस्टलरी, वेलकम डिस्टलरी, रिटायर्ड IAS अनिल टुटेजा, पूर्व मुख्य सचिव विवेक ढांड, IAS निरंजन दास और कारोबारी अनवर ढेबर के 12 से ज्यादा ठिकानों पर दबिश दी है। छापे की कार्रवाई पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा है कि यह विभाग का काम है, जांच की प्रक्रिया चलती रहती है।
यह भी पढ़ें : PM मोदी की सौगात : रायपुर में छत्तीसगढ़ के ‘प्रथम माईक्रोबायोलॉजी’ खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला!…शुभारंभ