‘शराब घोटाले’ की जांच तेज! EOW-ACB ने जारी किए कार्रवाई का व्यौरा

आज 6 हजार रुपए के शराब घोटाले की जांच (Liquor scam investigation) की प्रक्रिया के तहत EOW और ACB ने संयुक्त रुप से छापेमारी की कार्रवाई की।

  • Written By:
  • Updated On - February 25, 2024 / 10:03 PM IST

रायपुर। आज  शराब घोटाले की जांच (Liquor scam investigation) की प्रक्रिया के तहत EOW और ACB ने संयुक्त रुप से छापेमारी की कार्रवाई की। इसमें 13 संदेहियों के घरों पर छापा मारा (Raid the houses of 13 suspects) गया। शराब घोटाला मामले में आबकारी विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के रायपुर, बिलासपुर स्थित ठिकानों पर छापेमारी की है। हाल ही में ACB ने इस मामले में FIR भी दर्ज की थी। आबकारी गड़बड़ी में ACB-EOW ने भाटिया डिस्टलरी, वेलकम डिस्टलरी, रिटायर्ड IAS अनिल टुटेजा, पूर्व मुख्य सचिव विवेक ढांड, IAS निरंजन दास और कारोबारी अनवर ढेबर के 12 से ज्यादा ठिकानों पर दबिश दी है। छापे की कार्रवाई पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा है कि यह विभाग का काम है, जांच की प्रक्रिया चलती रहती है।

इनके ठिकानों पर हुई कार्रवाई

  1. अरूणपति त्रिपाठी- सेक्टर-9, भिलाई
  2. निरंजन दास- देवेंद्र नगर, रायपुर
  3. सौरभ बख्शी, तत्कालीन सहायक आयुक्त आबकारी- कोरबा
  4. अनिल टुटेजा- कटोरा तालाब, रायपुर
  5. विवेक ढांढ- पुराने PHQ के पास रायपुर
  6. अशोक कुमार सिंह- अमलीडीह रायपुर
  7. अनवर ढेबर- ढेबर प्लाजा, बैरन बाजार, रायपुर
  8. अरविंद सिंह- अवंति विहार रायपुर
  9. राजेंद्र जायसवाल- अग्रसेन चौक तथा ग्राम छेरका, बिलासपुर
  10. मेसर्स विधु गुप्ता, मेसर्स प्रिज्म होलोग्राम एण्ड सिक्युरिटी- ग्रेटर नोएडा (UP)
  11. भूपेंद्र पाल सिंह भाटिया- सारागांव, बिलासपुर
  12. नवीन केडिया- इंडस्ट्रियल एरिया कुम्हारी
  13. सिद्धार्थ सिंघानिया- मेसर्स टॉप सिक्योरिटीज, रायपुर

नीचे जारी हुई कार्रवाई का प्रपत्र भी पढ़ें

Carvaei999999999999999

यह भी पढ़ें : PM मोदी की सौगात : रायपुर में छत्तीसगढ़ के ‘प्रथम माईक्रोबायोलॉजी’ खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला!…शुभारंभ