इन्वेस्टर्स कनेक्ट मीट : CM विष्णुदेव साय, उद्योगपतियों और निवेशकों से संवाद…

By : hashtagu, Last Updated : December 23, 2024 | 2:12 pm

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Chief Minister Vishnudev Sai) आज नई दिल्ली में आयोजित इन्वेस्टर्स कनेक्ट मीट (Investors Connect Meet) में शामिल हो रहे हैं, जहां वे देश के प्रमुख उद्योगपतियों और निवेशकों से सीधा संवाद करेंगे. इस दौरान बस्तर में पर्यटन की संभावनाओं पर विस्तार को लेकर बात की जायेगी. मुख्यमंत्री साय बस्तर और नवा रायपुर जैसे क्षेत्रों में निवेश के संभावनाओं को भी लेकर चर्चा करेंगे।

  • इस मीट में उद्योग विभाग के मंत्री लखन लाल देवांगन, फिक्की के पूर्व अध्यक्ष सुभ्रकांत पांडा, छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह, सचिव राहुल भगत, उद्योग विभाग के सचिव रजत कुमार और नई दिल्ली में छत्तीसगढ़ की इन्वेस्टमेंट कमिश्नर ऋतु सैन सहित कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए हैं. इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में देश के 10 प्रमुख उद्योगपतियों शिरकत कर रहे है।

नई औद्योगिक नीति

राज्य सरकार ने 1 नवंबर को लागू की गई नई औद्योगिक नीति ने निवेशकों को विशेष तौर पर निवेशकों का ध्यानाकर्षित किया. सिंगल विंडो क्लीयरेंस, टैक्स इंसेंटिव्स, और भूमि आवंटन जैसी सुविधाएं दी गई है. नई नीति से राज्य को उद्योगों के लिए एक मजबूत केंद्र के रूप में स्थापित करने में सहायक बनेगी।