रायपुर। आज सदन में एक वक्त ऐसा भी आया जब बीजेपी विधायक अनुज शर्मा (BJP MLA Anuj Sharma) के प्रश्न पर उनके साथ पूर्व सीएम भूपेश बघेल भी आए। उन्होंने अनुज शर्मा के सवाल को लेकर मंत्री से आग्रह किया कि CSR फंड की निगरानी हो।
विधायक अनुज शर्मा ने CSR फंड (CSR fund) के उपयोग पर कहा- सबसे ज्यादा परेशानी हमारे क्षेत्र में है। जो औद्योगिक घराने हैं वह ईमानदारी से इंप्लीमेंट नहीं करते हैं। पैसा खर्च नहीं करते हैं दूसरी जगह पर खर्च करते हैं या उसमें गड़बड़ करते हैं उसे पर क्या कार्रवाई का प्रावधान है। उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने कहा कि CSR पर राज्य सरकार का नियंत्रण नहीं हैं। यह मामला भारत सरकार के अधीन है इसलिए हम इस पर क्या है कार्रवाई कर सकते हैं। अनुज शर्मा ने कहा तो क्या राज्य सरकार निरंकुश रहेगी।
भूपेश बघेल ने इसके बाद कहा कि मैं मंत्री जी से जानना चाहूंगा क्या भारत सरकार से फिर से आग्रह करेंगे। पहले राज्य सरकार और कलेक्टर के माध्यम से निगरानी किया जाता था, जैसे कि अनुज शर्मा ने सवाल उठाया कि CSR मद में खर्च में गड़बड़ी होती है। क्या आप भारत सरकार से फिर से आग्रह करेंगे क्या, मंत्री लखनलाल ने इसके जवाब में कहा आप कहें तो मैं इसे भारत सरकार का जो निर्देश है पूरा पढ़ कर बता दूं।
फिर डॉक्टर रमन सिंह ने कहा नहीं क्या आप आग्रह करेंगे कोई पत्र केंद्र सरकार को लिखने वाले हैं या लिखेंगे यह जानना चाह रहे हैं हां या नहीं मैं बता दीजिए। मंत्री लखन लाल बोले- जी हम भारत सरकार को पत्र लिखेंगे कि हमें अधिकार दें।
यह भी पढ़ें : कांग्रेस की लूट का एटीएम चलाने के लिए कर्नाटक सरकार ने हिंदू मंदिरों पर लगाया 10 प्रतिशत टैक्स : राजीव चंद्रेशखर
यह भी पढ़ें : Untold Story : वित्त मंत्री ‘OP चौधरी’ ने दिए राजनीति में ‘युवाओं’ को सफलता के मंत्र! इसके बड़े मायने…VIDEO
यह भी पढ़ें : सदन में ‘मुर्गी चोर’ के बयान पर बरपा हंगामा! सत्ता-विपक्ष में ‘छिड़ी’ जुबानी जंग
यह भी पढ़ें : फिर बजा पीएम मोदी का डंका, दुनिया भर के लोकप्रिय नेताओं की सूची में शीर्ष पर काबिज