विधानसभा में ‘पंडरी मार्केट’ की भूमि का उठा मुद्दा !

By : madhukar dubey, Last Updated : February 12, 2024 | 5:05 pm

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा (Chhattisgarh Assembly) में आज पक्ष और विपक्ष में हंगामा हुआ। आज कार्यवाही के प्रश्नकाल दौरान कांग्रेस विधायक लखेश्वर बघेल (Congress MLA Lakheshwar Baghel) ने कहा कि रायपुर विकास प्राधिकरण की पंडरी में कुल कितनी भूमि है? कितनी भूमि सिटी सेंटर मॉल किसके द्वारा कितनी लागत में कराया गया है? किन-किन दरों में विक्रय या पट्टा दिया गया है? छत्तीसगढ़ विधानसभा की छठवें दिन की कार्यवाही दो दिन के अंतराल के बाद आज सोमवार को फिर से शुरू हो गई है।

कांग्रेस विधायक लखेश्वर बघेल के सवाल का जवाब देते हुए वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा विकास प्राधिकरण की पंडरी में कुल 121.11 एकड़ भूमि थी। डेवलपर्स मेसर्स गुप्ता इंफ्रास्ट्रक्चर इनिदा प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 129 करोड़ की लागत में किया गया।

सिटी सेंटर मौल से 2 करोड़ 66 लाख लिजरेंट (ग्राउंडरेंट) प्राप्त हुआ है। बता दें, इसके पहले 9 फरवरी को सदन में बजट प्रस्तुत किया गया था। इसके बाद कार्यवाही दो दिन यानी 10 और 11 फरवरी को स्थगित रही है। सोमवार को फिर 11 बजे से कार्यवाही शुरू हो गई हे। सदन 1 मार्च तक चलेगा।

यह भी पढ़ें : लोकसभा सीट से ‘उम्मीदवारी’ के प्रस्ताव पर पूर्व डिप्टी CM टीएस सिंहदेव का इंकार!