रायपुर। डीएमएफ फंड (Dmf fund) और कस्टम मिलिंग में ईडी के प्रतिवेदन पर EOW ने 100 लोगों पर एफआईआर किया था। जिसमें पूर्व मंत्री और कई विधायकों सहित कारोबारी शामिल है। आज आईटी की टीम ने पूर्व मंत्री अमरजीत भगत सहित कारोबारियों के आईटी के छापे पड़े हैं। इसमें कोयला लेवी घोटाले में शामिल लोग भी हैं। जिनके यहां छापे पड़े हैं।
रायपुर के राजीव नगर स्थित चंद्रभान शेरवानी समेत लॉ विस्टा सोसाइटी में कारोबारी अमर होरा के घर पर IT की टीम ने दबिश दी है। तेलीबांधा स्थित संदीप जैन और पप्पू बंसल के ठिकानों पर भी रेड पड़ी है। भिलाई और रायपुर में पूर्व मंत्रियों के करीबियों के यहां IT विभाग जांच कर रहा है। संभावना है कि इन पूर्व मंत्रियों का पैसा इन करीबियों के घर में रखा हुआ है। पप्पू बंसल पूर्व सीएम भूपेश बघेल के करीबी और उनके बेटे चैतन्य बघेल के रियल स्टेट कारोबार में पाटर्नर बताए जा रहे हैं।
अमरजीत भगत के रायपुर के विधायक कॉलोनी स्थित निजी आवास सरगुजा कुटीर पर भी आयकर विभाग की कार्रवाई चल रही है। करीब दो एकड़ में बंगला, मंदिर, गार्डन और दफ्तर है। यहां सुबह से ही IT की टीम दस्तावेजों को खंगाल रही है। छापे के बाद अमरजीत भगत की तबीयत भी बिगड़ गई है। उनके फैमिली डॉक्टर निवास पर पहुंचे और उन्हें धूप में बैठने की सलाह दी है।
यह भी पढ़ें : ममता ने भाजपा पर अपने शासन वाले राज्यों में खान-पान और पहनावे को प्रभावित करने का आरोप लगाया