Jagdalpur : ज्वैलर्स की दुकान में ‘जेवरात’ की लूट!, CCTV फुटेज में कैद
By : hashtagu, Last Updated : May 6, 2023 | 12:52 am
जगदलपुर। आज रात जगदलपुर शहर (Jagdalpur City) में एक ज्वैलर्स की दुकान में जेवरात लूटे (robbed of jewelry) जाने की घटना सामने आई। सरेआम एक लुटेरा ग्राहक बनकर दुकान में घुसा। जहां उसने कुछ जेवरात दिखाने की बात कही। जिस पर ज्वेलर्स कर्मचारी ने जेवरात दिखाने शुरू। लेकिन जैसे ही उसकी नजर लाखों के जेवरात पर पड़ी। उसे देखते-देखते लेकर फरार हो गया। उसके पीछे ज्वेलर्स के कर्मचारी दौड़े, लेकिन लूट करने वाला युवक भागने में कामयाब हो गया।
इस घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस को लगी। घटना के घंटेभर में पुलिस टीम पहुंची। जहां सबसे पहले ज्वेलर्स की दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। जिस पर एक युवक द्वारा जेवरात लेकर भागने का फुटेज सामने आया। ज्चेलर्स दुकान के मालिक पृथ्वी राज ने पुलिस को अज्ञात लुटेरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस सरेआम दुकान में जेवरात लूटे जाने के घटना की जांच में लगी। लेकिन अभी तक लुटेरे की पहचान नहीं हो पाई है। वैसे पुलिस का दावा है कि जल्द लुटेरे को पकड़ लिया जाएगा। इस लूट की घटना की चर्चा पूरे शहर में हो रही है।
इनपुट (सुमीत सेंगर)




