जशपुर : नाबालिग लड़की को धमकी देकर दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

एक नाबालिग लड़की को धमकी दुष्कर्म के आरोपी को जशपुर जिले की पुलिस टीम ने केरल राज्य से गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक आरोपी सचिन राम के

  • Written By:
  • Publish Date - November 13, 2024 / 08:45 PM IST

    जशपुर की पुलिस टीम ने केरल जिले से किया गिरफ्तार

जशपुर। एक नाबालिग लड़की को धमकी दुष्कर्म (minor girl threatened and raped)के आरोपी को जशपुर जिले की पुलिस टीम ने केरल राज्य से गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक आरोपी सचिन राम (Accused Sachin Ram)के खिलाफ विरूद्ध धारा 363, 366, 376, 376(2)(एन) भा.द.वि. एवं 4, 6 पॉक्सो एक्ट का अपराध पंजीबद्ध था। इस फरार आरोपी के खिलाफ न्यायालय द्वारा स्थाई वारंट भी जारी किया गया था। इसकी तलाश में जुटी पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी केरल राज्य के मलप्पुरम जिले में हैं। जिस पर पुलिस टीम ने वहां जाकर दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर जशपुर जिले लाई। जहां उसे उक्त मामले में जेल भेज दिया गया।

पुलिस के मुताबिक जशपुर जिले के एक ग्राम की 36 वर्षीय महिला ने दिनांक 06.07.2024 को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसकी बड़ी नाबालिग पुत्री, जो 16 वर्ष 05 माह की है, वह एक दिन उल्टी कर रही थी। प्रार्थीया द्वारा इस संबंध में अपनी पुत्री से पूछने पर बताई कि 10 वीं पढ़ाई करने के दौरान स्कूल जा रही थी। उसी दौरान सचिन राम इसे झांसा देकर अपने साथ ले गया एवं दुष्कर्म किया। सचिन राम ने प्रार्थी की पुत्री को घटना के संबंध में किसी को बताने पर डराया एवं धमकाया। इसके बाद समय-समय पर झांसा देकर कई बार दुष्कर्म किया है, जिससे नाबालिग पुत्री गर्भवती हो गई। प्रार्थिया की उक्त रिपोर्ट पर आरोपी सचिन राम के विरूद्ध धारा 363, 366, 376, 376(2)(एन) भा.द.वि. एवं 4, 6 पॉक्सो एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण का आरोपी सचिन राम अपने गांव से फरार था, जिसकी लगातार पतासाजी की जा रही थी।

सायबर सेल के सहयोग मिला था आरोपी का लोकेशन

प्रकरण की विवेचना दौरान मुखबीर सूचना एवं सायबर सेल के सहयोग से फरार आरोपी सचिन राम के केरल के मलप्पुरम में पहचान छिपाकर मजदूरी करना पता चला। इस पर पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा एक विशेष टीम गठित कर मलप्पुरम रवाना किया गया। टीम द्वारा मुखबीर सूचना पर कार्यवाही करते हुए दबिश देकर उसे पकड़कर अभिरक्षा में लेकर वापस थाना लाया गया। पूछताछ में आरोपी ने उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार किया है। आरोपी सचिन राम उम्र 28 साल के विरूद्ध पर्याप्त अपराध सबूत पाये जाने पर उसे दिनांक 12.11.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी की गिरफ्तारी में निरीक्षक राकेश यादव, निरीक्षक हर्षवर्धन चौरासे प्र.आर. 313 अनुज एक्का, आर. 538 सुभाष साय पैंकरा, आर. 80 संदीप साय का योगदान रहा है।

यह भी पढ़े:   रायपुर दक्षिण विस उपचुनाव : 5 बजे तक 46.43 प्रतिशत वोटिंग, पिछली बार से गिरा मतदान