जशपुर। जशपुर जिले में लगातार मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई चल रही है। एसपी शशि मोहन सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस ने एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। मादक पदार्थ गांजा (Narcotic ganja) की तस्करी कर रहे आरोपी भीम प्रजापति को पत्थलगांव पुलिस (Pathalgaon Police) ने धर दबोचा। इसके पास से मादक पदार्थ गांजा 5.840 किलोग्राम कीमती 60 हजार रुपये बरामद किया गया। आरोपी के विरूद्ध थाना पत्थलगांव में धारा 20(बी) एनडीपीएस का अपराध दर्ज कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
➡️पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह (IPS) द्वारा जिले में नशे के विरुद्ध एवं अन्य अवैध गतिविधियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर त्वरित कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश के परिपालन में SDOP पत्थलगांव श्री ध्रुवेश कुमार जायसवाल एवं प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारी पत्थलगांव भानुप्रताप चंद्राकर द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है।
➡️ प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी की गिरफ्तारी में SDOP पत्थलगांव ध्रुवेश जायसवाल, प्र.उप पुलिस अधीक्षक भानुप्रताप चन्द्राकर, स.उ.नि. शिरद साय पैंकरा. स.उ.नि.नशीरूद्दीन अंसारी, प्र0आर0 107 अनंत मिराज, प्र.आर. 49 मिथलेश यादव आरक्षक 383 आशीषन प्रभात टोप्पो, 546 ताराचन्द्र मिरेन्द्र, 08 पदुम वर्मा, 558 तुलसी रात्रे, 674 शैलेन्द्र सिंह, 169 पवन पैंकरा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
यह भी पढ़ें :Jashpur : SP ‘शशि माेहन सिंह’ की निगहबानी में लोकसभा चुनाव! इनकी ‘फोर्स’ हर कोने पर चौकन्नी