जशपुर। (NCC in Jashpur district of Chhattisgarh) छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में NCC सीनियर डिवीजन के कैडेट्स को विमान उड़ाने की ट्रेनिंग (Flying training) दी जा रही है। जहां पर 35 कैडेट्स आगडीह हवाई पट्टी पर उड़ान भरने, रनवे पर लैंड करने से लेकर, विमान के कॉकपिट विमान के नियंत्रण करना सीख रहे हैं। प्रशिक्षुओं में लड़के- लड़कियां दोनों शामिल हैं। सात मार्च से जारी यह ट्रेनिंग सीजी एयर स्क्वाड्रन रायपुर के बैनर के तले हो रहा है।
विंग कमांडर साहू ने बताया कि, रायपुर के माना एयरपोर्ट पर उड़ान के सीमित अवसर के कारण इस ट्रेनिंग को जशपुर शिफ्ट किया गया है। इसके लिए चिकित्सा स्टाफ, एम्बुलेंस और फायर फाईटिंग के साथ तमाम तरह की सुरक्षा व्यवस्थाएं की गई है। रायपुर के स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डे पर इस ट्रेनिंग का संचालन किया जा रहा था। लेकिन माना एयरपोर्ट में एयर ट्रैफिक के दबाव के चलते 100 कैडेट्स को प्रशिक्षण देने में दिक्कतें आ रही थी। जिसके बाद ट्रेनिंग को छोटे हवाई अड्डे या रनवे पर शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया।
ट्रेनिंग के लिए जशपुर के आगडीह हवाई अड्डे का चयन किया गया। यहां का शांत वातावरण और रनवे ट्रेनिंग के लिए बहुत अच्छा साबित हुआ है। जशपुर के खुले आसमान में उड़ने का अनुभव अनूठा है। माइक्रो लाइट एयरक्राफ्ट के उड़ान ट्रेनिंग में शामिल एयर NCC कैडेट्स ने बताया कि, उन्होंने रायपुर के माना एयरपोर्ट पर भी इससे पहले एयर NCC का ट्रेनिंग लिया है, लेकिन जशपुर की शांत वातावरण, एनवायरनमेंट में को- पायलट के रूप में ट्रेनिंग लेना अनूठा अनुभव है।
यह भी पढ़ें : यहां इसलिए दूसरी बार टल गया जिपं अध्यक्ष-उपाध्यक्ष का चुनाव