जशपुर : पोते को बचाने में दादी को लगी बदमाशों की गोली, एक्शन में एसपी शशि मोहन सिंह

जिले के बटईकेला थाना कांसाबेल में ग्राहक सेवा केंद्र में दो बाइक सवार लुटेरों ने हमला बोल दिया। इसमें अपने पोते को बचाने के लिए दादी अचानक

  • Written By:
  • Updated On - November 5, 2024 / 03:50 PM IST

  • दो बाइक सवारों ने सेवा केंद्र में लूट की घटना को अंजाम देने आए थे
  • ग्राहक सेवा केंद्र में पिस्तौल तानकर मांगने लगे पैसे 

जशपुर। जिले के बटईकेला थाना कांसाबेल में ग्राहक सेवा केंद्र(customer Care Center) में दो बाइक सवार लुटेरों ने हमला बोल दिया। इसमें अपने पोते को बचाने के लिए दादी (Grandma to save grandson)अचानक सामने आ गईं और गोली लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतिका उर्मिला बाई उम्र 60 वर्ष है। जबकि मृतिका का पोता और ग्राहक सेवा केंद्र का संचालक संजू कुमार गुप्ता घायल हो गया है। इसके सिर पर बदमाशों ने पिस्तौल के बट से हमला कर दिया था। जिसका इलाज चल रहा है।

पुलिस के जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह 11 बजे के आसपास दो युवक कियोस्क सेंटर में आए और पैसे मांगने लगे। भीड़ होने के कारण कियोस्क संचालक के बगल दुकान में पानी बॉटल और चॉकलेट लिए। थोड़ी देर आसपास का माहौल देखकर वे कियोस्क के अंदर घुसे और संजू गुप्ता पर पिस्तौल तान दिए और पैसे मांगने लगे। मजाक समझकर संजू ने उनके हाथ को हटाया फिर वे आक्रामक हो गए और दुकान की ओर आ गए। संजू पर हमला करके उसे घायल किए और जान से मारने की धमकी देने लगे। संचालक की दादी सुनकर मौके पर पहुंची और वह युवकों से संघर्ष करने लगी। जिसमें एक युवक ने उसपर गोली चला दी।जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।

घटनास्थल पर डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया गया है। घायल का कांसाबेल अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। फोरेंसिक टीम मौके पहुंच कर जांच करने में जुटी है। पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह, एडिशनल एसपी निमिषा पांडेय,विजय सिंह राजपूत घटनास्थल पर जांच में जुटे हुए हैं। जिले में नाकेबंदी कराई गई है।सघन सर्चिंग करते हुए आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।

 

यह भी पढ़ें:   चुनावी केमिकल लोचा, जो थे दावेदार वे अब स्टार प्रचारक की भूमिका में