एशियन एथलेटिक्स में जशपुर के अनिमेष कुजूर का जलवा, 200 मीटर में ब्रॉन्ज के साथ नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड
By : dineshakula, Last Updated : June 1, 2025 | 6:59 pm

जशपुर: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के छोटे से गांव घुईटांगर से निकलकर अनिमेष कुजूर (Animesh Kujur) ने एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में देश का नाम रौशन कर दिया है। अनिमेष ने 200 मीटर दौड़ को महज 20.32 सेकंड में पूरा करते हुए नया नेशनल रिकॉर्ड बना डाला और ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। यह प्रदर्शन न सिर्फ उनकी व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि भारतीय एथलेटिक्स के लिए एक गौरवशाली क्षण है।
इससे पहले, अनिमेष ने कोच्चि में आयोजित सीनियर फेडरेशन कप के दौरान 20.40 सेकंड में दौड़ पूरी कर अम्लान बोर्गोहन के 20.50 सेकंड के पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा था। इस शानदार प्रदर्शन के बाद ही उनका चयन एशियन चैंपियनशिप के लिए हुआ।
फुटबॉल से एथलेटिक्स तक का सफर अनोखा रहा है। अनिमेष ने सैनिक स्कूल, अंबिकापुर में पढ़ाई के दौरान फुटबॉल खेलना शुरू किया था। कोविड काल में उन्होंने ट्रैक पर दौड़ना शुरू किया और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। कांकेर से लेकर गुवाहाटी, बिलासपुर और कोच्चि तक, उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन किया।
उनकी प्रोफेशनल ट्रेनिंग रायपुर में हुई, जहाँ उनके माता-पिता अमृत कुजूर (डीएसपी, बलौदा बाजार) और रीना कुजूर (इंस्पेक्टर, बलौदा बाजार) ने मौसी और मौसा के सहयोग से उन्हें प्रशिक्षण दिलाया। नतीजा यह रहा कि 2022 में उन्होंने अंडर-23 नेशनल में स्वर्ण पदक जीतकर अपनी प्रतिभा को साबित किया।
2025 के इंडियन गेम्स (उत्तराखंड) में उन्होंने 100 मीटर, 200 मीटर और 4×100 मीटर रिले में तीन गोल्ड मेडल अपने नाम किए। इसके बाद सीनियर फेडरेशन कप में पुराने रिकॉर्ड को तोड़ते हुए उन्होंने राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त की।
अब अनिमेष ताइवान में 100 और 200 मीटर की स्पर्धाओं में हिस्सा ले रहे हैं। इसके बाद उनका अगला लक्ष्य वर्ल्ड यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप, यूरोपियन सर्किट, और आगे चलकर वर्ल्ड चैंपियनशिप और ओलंपिक है। इससे पहले वे ब्रिक्स गेम्स में कांस्य पदक ला चुके हैं और कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए चयनित हो चुके हैं।
अनिमेष की यह उपलब्धि न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का विषय है। गांव से निकलकर अंतरराष्ट्रीय मंच पर चमकने वाले इस एथलीट ने यह साबित कर दिया है कि मेहनत और समर्पण से कुछ भी संभव है।