CG में जिओ का ‘5-G टू’ लांच, CM भूपेश ने दबाया बटन, जानें, इसकी खासियत

By : madhukar dubey, Last Updated : January 14, 2023 | 10:04 pm

रायपुर। छत्तीसगढ़ में शनिवार को इंटरनेट की ५-जी ट्रू सर्विस लांच हो गई। एक स्थानीय होटल में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री (Bhupesh) भूपेश बघेल ने जिओ ५-G इंटरनेट सेवा (Jio 5-G Internet Service) का औपचारिक उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री के बटन दबाते ही १.४ गीगाबाइट-त्रक्च की इंटरनेट स्पीड मिली। इसके साथ तेज रफ्तार इंटरनेट सेवा रायपुर और दुर्ग-भिलाई शहरों में शुरू हो गई है। बताया गया, दिसम्बर २०२३ तक प्रदेश की सभी तहसीलों तक यह सेवा पहुंच जाएगी।

कंपनी ने अक्टूबर २०२२ में देश में ५-जी ट्रू इंटरनेट सेवा शुरू की थी। मध्य प्रदेश के भोपाल-इंदौर में इसे दिसम्बर में लांच किया गया। इस बीच छत्तीसगढ़ में उपकरणों का अपग्रेडेशन जारी रहा। अब इसको आधिकारिक तौर पर लांच कर दिया गया। इस दौरान रिलायंस जिओ ने कुछ वर्चुअल उत्पादों की प्रदर्शनी भी किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, कोरोना काल में इन नेटवर्क का हमने बहुत बेहतर उपयोग किया। सभी बैठकें इसी के जरिये हुई। स्कूल बंद थे तो कक्षाएं भी इंटरनेट के जरिये चले। वर्क फ्राम हो हुआ।

https://www.facebook.com/ChhattisgarhCMO/videos/1113548599279087/

आज जो बच्चे बोलना-समझना शुरू कर दिया वह इंटरनेट से जुड़ गया है। मैं और सत्तू भइया (विधायक सत्यनारायण शर्मा) जैसे लोग आउटडेटेड हो गए हैं। टेक्नोलॉजी बहुत तरक्की कर रहा है। इससे हम सभी को जुड़ना चाहिए। आज रायपुर और दुर्ग-भिलाई में शुरू हुआ है। एक सप्ताह में बिलासपुर भी इससे जुड़ जाएगा। नेटवर्क आधारित मेडिकल इक्यूपमेंट मितानिनों के हाथ में होंगे तो मरीजों को बचाने में बहुत उपयोगी साबित होगा। इससे निश्चित रूप से सुविधाएं बढ़ेंगी, उत्पादन बढ़ेगा और लागत कम होगी। मुख्यमंत्री ने जितनी जल्दी हो सके पूरे प्रदेश में ५-त्र की सुविधाएं पहुंचाएं।

प्रदेश में १.९० करोड़ मोबाइल यूजर

रिलायंस जिओ के अधिकारी अमिताभ भाटिया ने बताया, राज्य में इस समय एक करोड़ ९० लाख मोबाइल यूजर हैं। उनमें से एक करोड़ १० लाख जिओ के ही यूजर हैं। यह किसी भी प्रदेश के मार्केट का सबसे बड़ा हिस्सा है। ७५ प्रतिशत इंटरनेट कंटेंट कंजप्शन जिओ का ही है। यहां रिलायंस ने १० हजार टॉवर लगाए हैं। पिछले छह वर्षों में कंपनी ने छत्तीसगढ़ में ६ हजार ७०० करोड़ का निवेश किया है। अगले तीन सालों में यहां ३२०० करोड़ का निवेश नेटवर्क सुदृढ करने में होने वाला है। कंपनी की ओर से बताया गया, छत्तीसगढ़ में उनके सात हजार प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष कर्मचारी है। वहीं २१ हजार से अधिक रिटेलर जुड़े हुए हैं।