जोगी कांग्रेस का ‘हल्ला बोल’ प्रदर्शन, देखें VIDEO
By : madhukar dubey, Last Updated : April 4, 2023 | 5:09 pm
भनपुरी रायपुर स्थित छत्तीसगढ़ इंडस्ट्रीज जूट मिल को आकस्मिक से रूप से बंद करने के कारण लगभग 1400 मजदूरो का बकाया वेतन-भत्ते नहीं दिया गया और रोजगार छीन लिया गया जिनका परिवार आज दाने दाने को मोहताज है। अनियमित कर्मचारियों की नियमितिकरण करने की मांग, बुजुर्गों को 1500 सामाजिक सुरक्षा पेंशनरी की मांग आदि है। प्रदीप साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ को किसी भी हाल में चारागाह नहीं बनने देंगे, छत्तीसगढ़ियों के शोषण के विरूद्ध सड़क से सदन तक आंदोलन करेंगे। भनपुरी के एक जुट मिल के मालिक ने गरीबों से रात दिन काम लिया और बिना वेतन भत्ते दिये ही उन्हें बेरोजगार बनाकर मिल को बंद कर गायब हो गया है।
आज वहां काम करने वाले लगभग 1400 छत्तीसगढ़िया भाई-बहन सड़क पर आ गए है और दाने-दाने को मोहताज है। कांग्रेस ने सरकार बनने के 10 दिन के अंदर अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने का वादा किया था आज सरकार बने साढ़े चार साल हो गए। लेकिन प्रदेश के लाखों अनियमित कर्मचारी सरकार का मुंह ताकते रह गए लेकिन सरकार ने आज तक उनका नियमितिकरण नहीं किया है। इसी तरह कांग्रेस सरकार द्वारा सामाजिक और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के गरीबों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रतिमाह 1500 देने का वादा किया उनके साथ भी वादा खिलाफी किया। उन्होंने कहा कांग्रेस ने सभी वर्गों को छलने का काम किया है ऐसा कोई सगा नही जिसे कांग्रेस ने ठगा नहीं।
इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)