‘junior doctors’ ने सरकार पर ‘गाने की धुन’ से छेड़ा आंदोलन
By : madhukar dubey, Last Updated : January 23, 2023 | 12:48 pm
१९ जनवरी से मेडिकल कॉलेज के १३० डॉक्टर मानदेय बढ़ाने की मांग
डॉक्टर पुष्पराज प्रधान ने बताया कि, १९ जनवरी से मेडिकल कॉलेज के १३० डॉक्टर मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर हड़ताल पर बैठे हैं। इनमें इंटर्न, बॉन्ड, समेत मेडिकल स्टूडेंट्स भी शामिल हैं। हर दिन अलग-अलग तरह से प्रदर्शन किया जा रहा है। हड़ताल के चौथे दिन रविवार की रात कैंडल मार्च निकाला गया। साथ ही सरकार को जगाने के लिए गाना गाकर प्रदर्शन किया गया। उन्होंने कहा कि, जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होगी तब तक सारे डॉक्टर्स हड़ताल पर बैठे रहेंगे। डॉक्टर पुष्पराज ने बताया कि, जूनियर डॉक्टरों के एक प्रतिनिधिमंडल ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से मुलाकात की है। इसके अलावा २५ और २६ जनवरी को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जगदलपुर प्रवास पर रहेंगे।