CG PSC चयन गड़बड़ी पर ‘श्रीवास’ ने छेड़ा कैंडिल मार्च! राज्यपाल से मिला शिष्टमंडल VIDEO
By : madhukar dubey, Last Updated : May 25, 2023 | 6:54 pm

रायपुर। एक बार फिर PSC चयन प्रक्रिया (Psc selection process) को लेकर बीजेपी ने सियासी जंग तेज कर दी है। भाजपा के प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास (BJP Spokesperson Gaurishankar Shriwas) के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल राज्यपाल से मिला। जहां उन्होंने सौंपे गए ज्ञापन में बिंदुवार पीएससी चयन प्रक्रिया की जानकारी दी। उन्होंने कहा, इसमें बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की गई है। इसकी निष्पक्ष जांच कराई जाए।
मचे सियासी घमासान के आज शाम कैंडिल मार्च निकाली गई। इसमें पीएससी चयन प्रक्रिया पर शोक संदेश मनाया गया। कलेक्ट्रेट स्थित बाबा अंबेडकर की प्रतिमा के सामने सभी इकट्ठाट्टा होकर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई।
इस दौरान वक्ताओं ने कहा, कांग्रेस सरकार में अंधेरगर्दी
श्रीवास सहित बीजेपी नेताओं ने कहा, यह युवाओं के और बेरोजगारों के भविष्य का सवाल है। श्रीवास ने कहा कि आज पीएससी में टामन सिंग सोनवानी या ध्रुव है कल कोई और आयेगा। प्रशासनिक पदो की मंडी लगा दी गयी है। प्रदेश में घोर अंधेरगर्दी व्याप्त हो गया है इसलिए आंदोलन जरूरी है। कहा कि जितने भी ठगे अभ्यर्थी हैं, उन्हें आना ही हैं ये लड़ाई हमारी हैं। अगर अभी कुछ नहीं किए तो जो हमारा हक मार के किसी और को दिया गया हैं, उनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा। श्रीवास ने कहा कि हमारा अगला कदम न्यायालय में याचिका दायर करना होगा लेकिन इसके पहले सभी से विचार-विमर्श किया जाएगा। जरूरी हुआ तो पीएससी परीक्षा में लोगों को न्याय दिलाने के लिए अदालती लड़ाई लड़ी जाएगी।
विधायक बृजमोहन अग्रवाल भी आये साथ
पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल भी पीएससी आंदोलन में सामने आ गए हैं। उन्होंने लगातार कई ट्वीट किए और पीएससी भृष्टाचार के मामले में सरकार को घेरा। श्री अग्रवाल ने कहा कि जानबूझकर अंधी, गूंगी, बहरी बनी घोटालेबाज कांग्रेस सरकार के गाल पर करारा तमाचा है यह “शोक-संदेश”।
जिस सरकार के हाथ खुद इस स्कैम में रंगा हो वो क्या जाँच करेंगे? प्रशासनिक पदो के सौदागरो ने छात्रों को खून के आँसू रुलाया- @editorsunil @ArunSao3 @ajayjamwalbjp @NitinNabin @drramansingh @AnilDwivedi11 @BJP4CGState @BJP_Siddhant @INCChhattisgarh pic.twitter.com/KW1pyCQQxq
— Gouri Shanker Shrivas (@GouriShanker_CG) May 25, 2023
यह भी पढ़े : झीरमकांड पर छबिंद्र कर्मा ने ‘लखमा-अजीत जोगी’ की भूमिका पर जताया संदेह! VIDEO