रायपुर। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के कुकदुर (Kukdur of Kawardha district) में सोमवार को दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक पिकअप वाहन पलटने से 18 लोगों की मौत हो गई। बैगा आदिवासी तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहे थे। बाहपानी के पास खाई में पिकअप जा गिरी। पिकअप में 25-30 सवार लोग थे। 15 लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि 10 घायल हैं। बाहपानी गाँव के पास पिकअप पलटने से हादसा हुआ।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु (President Draupadi Murmu) ने अपने एक्स एकाउंट पर लिखा, छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में हुई सड़क दुर्घटना में अनेक लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है। इस हादसे में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मैं गहन शोक-संवेदनाएं व्यक्त करती हूं और घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कवर्धा हादसे पर कहा, “यह बहुत दुखद घटना है… मुख्यमंत्री विष्णु देव साय राहत और बचाव कार्य के लिए अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में हैं। जांच के बाद हादसे के कारण का पता चलेगा। प्रशासन अभी लोगों को राहत पहुंचाने के लिए कार्य कर रही है। जांच के बाद जो भी तथ्य आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई होगी…”
यह भी पढ़ें :मौत का तांडव : 15 मजदूरों की जिंदगी का अतिंम सफर! 10 जूझ रहे मौत से…डिप्टी CM विजय शर्मा ने जताया शोक
यह भी पढ़ें : गांधी परिवार का ‘चरण वंदन’ करने वालों का कांग्रेस ‘द्वारा’ किया जा रहा सर्वे!-केदार कश्यप
यह भी पढ़ें : पीएम मोदी के लीडरशिप के बारे में हर कोई जानता है, कांग्रेस 40 सीट भी नहीं जीतने वाली : भाजपा