भूपेश पर भड़के कौशिक! झीरम कांड के चश्मदीद गवाह ‘लखमा’ का बयान क्यों नहीं…
By : madhukar dubey, Last Updated : May 25, 2023 | 9:51 pm
जस्टिस मिश्रा की कमेटी बनाई गई थी, वे बताए उनका बयान हुआ की नहीं। अगर बयान हुआ तो कब हुआ। क्योंकि उस समय उनकी कांग्रेस की सरकार थी। इस प्रदेश के मुख्यमंत्री को उनको भरोसा क्याें नहीं है। उन्होंने कहा था, मेरे जेब में साक्ष्य रखा हुआ है। उनकी जेब से पौने पांच साल में साक्ष्य क्यों नहीं निकला। एनआईए के सामने उन्होंने प्रस्तुत क्यों नहीं किया। उन्होंने क्यों नहीं साक्ष्य प्रस्तुत किए।
कहा, आखिर कवासी लखमा उस घटना के चश्मदीद गवाह है, जो सबको घटना पर सबको छोड़कर मोटरसाइकिल से चले गए। तो उसका बयान होना चाहिए की नहीं, अगर नहीं हो रहा है तो शायद मुख्यमंत्री जी जानते हैं इस घटना के पीछे किसका हाथ है। शायद इसीलिए उनका बयान नहीं हो रहा है। एसआईटी का गठन जांच करने के लिए नहीं, वो राजनीति करना चाहते है। झीरम मामले को लेकर।
इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)
यह भी पढ़ें : भूपेश के BJP से झीरम पर पूछे तीखे सवाल! VIDEO