कौशिक ने बाेले, ‘छत्तीसगढि़या’ के नाम पर ‘कांग्रेस’ ने प्रदेश को ठगा है! पूछे भूपेश से सवाल

पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक (Dharamlal Kaushik) ने भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, 50 साल तक कांग्रेस की...

  • Written By:
  • Publish Date - July 20, 2023 / 11:36 AM IST

रायपुर। पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक (Dharamlal Kaushik) ने भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, 50 साल तक कांग्रेस की सरकार केंद्र में और प्रदेश में रही। लेकिन कभी उनके नेताओं को याद नहीं आया कि छत्तीसगढ़ को अलग राज्य बनाना है। और यदि किसी ने राज्य बनाया है तो वह भाजपा ही है। तात्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने बनाया। जहां छत्तीसगढ़ी की बात है, आप को मालूम है कि इसी विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार थी और छत्तीसगढ़ी को राज्य भाषा का दर्जा बीजेपी ने नहीं दिया। इसके बाद आज यहां विधानसभा में आप छत्तीसगढ़ी भाषा में सवाल और जवाब दे सकते हैं। और ये किसी ने किया है तो भारतीय जनता पार्टी और डॉक्टर रमन सिंह ने किया है।

कहा मैं छत्तीसगढि़या वाद पर मुख्यमंत्री जी से पूछना चाहता हूं, क्या आप प्रदेश में जितने प्लेसमेंट एजेंसी चला रहे हैं, क्या उसमें एक भी छत्तीसगढि़या की है। हैं तो नाम बता दीजिए। आप ने जो रेती का ठेका दिया है, उसमें एक छत्तीसगढि़या का नाम बता दीजिए। आपने जितने कोयला की उगाही की है, उसमें एक छत्तीसगढि़या का नाम बता दीजिए, जो आपके कारण मजबूत हुए हैं। इन्होंने सिर्फ छत्तीसगढि़या के नाम पर ठगने का काम किया है।

इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)

यह भी पढ़ें : दीपक बैज बोले, 20 क्विंटल प्रति एकड़ की खरीदी से राज्य की अर्थव्यवस्था में आमूलचूल परिवर्तन आयेगा