रायपुर। कांग्रेस कमेटी का कहना है कि कवासी लखमा पर श्वष्ठ द्वारा की गई कार्रवाई(Action taken by Swasthya on Kawasi Lakhma) पूरी तरह से असंवैधानिक है। इसे देखते हुए जिले में बंद का निर्णय लिया गया(Bandh was decided in the district) है। बंद के दौरान स्वास्थ्य सुविधाओं को छोड़कर बाकी सभी प्रतिष्ठान बंद रहेंगे।
पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा की गिरफ्तारी पर पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कहा, लखमा की गिरफ्तारी भाजपा की कुख्यात द्वेषपूर्ण राजनीति का एक और उदाहरण है। विपक्ष के नेताओं को फंसाना और उन पर जबरन दबाव बनाना भाजपा के गंदे खेल ने सरकारी संस्थाओं और जांच एजेंसियों की निष्पक्षता और काबिलियत पर से देश का विश्वास खत्म कर दिया है। इस संघर्ष के समय में हम सभी हमारे साथी, कांग्रेस नेता कवासी लखमा के साथ खड़े हैं।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में 20 आईपीएस अफसरों की स्टार सेरेमनी, डीआईजी बने आईजी