रायपुर पहुंचे ‘KC वेणुगोपाल’, बोले, ‘चुनाव में आती है ‘ED’

(AICC general secretary in-charge KC Venugopal) एआईसीसी प्रभारी महासचिव केसी वेणुगोपाल कांग्रेस के राष्ट्रीय महाधिवेशन की

  • Written By:
  • Publish Date - February 21, 2023 / 12:57 PM IST

रायपुर। (AICC general secretary in-charge KC Venugopal) एआईसीसी प्रभारी महासचिव केसी वेणुगोपाल कांग्रेस के राष्ट्रीय महाधिवेशन की तैयारी के मद्देनजर (Raipur) रायपुर पहुंचे। जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, ईडी को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा।

कहा, ईडी का छापा साफ तौर पर राजनीति विवाद का नतीजा है। सीबीआई और ईडी के नाम पर भाजपा डरा नहीं पाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसी चीज से डरने या भागने वाली नहीं है, हमें कानून पर भरोसा, कानून के अनुसार लड़ेंगे। हमे पहले से पता था ऐसा कुछ होने वाला है।

जहां भी चुनाव या महाधिवेशन है, ईडी वहां आती है। पूरे भारत में यह सब को पहले से पता है। बता दें, मंगलवार को महासचिव केसी वेणुगोपाल रायपुर पहुंचे हैं। वे रायपुर में होने वाले कांग्रेस महाधिवेशन को लेकर कांग्रेस की समीक्षा बैठक लेंगे।

कांग्रेस नेता कवासी लखमा व मोहन मरकाम सहित अन्य कांग्रेस नेताओं ने स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर प्रभारी महासचिव केसी वेणुगोपाल को स्वागत किया।