रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता केदारनाथ गुप्ता (BJP State spokesperson Kedarnath Gupta) ने अडानी-अंबानी (Adani-Ambani) के नाम पर लगातार किए जा रहे प्रलाप पर कांग्रेस नेताओं द्वारा एकाएक चुप्पी साधने पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि अडानी-अंबानी के नाम पर कांग्रेस में छाए इस सन्नाटे का सबब देश जानना चाहता है। श्री गुप्ता ने कहा कि पिछले पाँच वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ इन नामों को लेकर कांग्रेस का हर मुँह अनर्गल प्रलाप कर रहा था और अब कांग्रेसियों की चुप्पी बता रही है कि कांग्रेस की पूरी दाल ही काली हो चुकी है।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री गुप्ता ने कहा कि कुछ दिन पहले तक कांग्रेस नेता चाहे राहुल हों, चाहे खड़गे हों, चाहे प्रियंका हों, चाहे सोनिया हों या फिर स्वयं भूपेश बघेल हों, लगातार अडानी-अंबानी के बहाने सरगुजा में कोल प्लांट और पेड़ कटाई की बात को लेकर बेसुरा ढोल पीटते घूम रहे थे, पर आजकल खामोश हो गए हैं। अचानक इस खामोशी का कारण किसी को समझ नहीं आया, इसलिए प्रश्न उठना लाजिमी है । अडानी-अंबानी अब कहां चले गए? क्यों कांग्रेसी उनका नाम नहीं ले रहे हैं? दाल में कुछ काला तो है। अब कांग्रेसी इधर-उधर की बातें न करें और देश को अडानी-अंबानी के मामले में अपनी चुप्पी पर कांग्रेसियों को जवाब देना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें : मंत्री OP चौधरी की अफसरों को कड़ी चेतावनी! दलाल मुक्त बनाएं पंजीयन कार्यालय