केदार कश्यप बोले, ‘राज्यपाल’ से माफी मांगे कांग्रेस

(Kedar Kashyap) प्रदेश भाजपा महामंत्री केदार कश्यप ने कांग्रेस से मांग की है कि वह संवैधानिक पद की गरिमा को आघात पहुंचाने

  • Written By:
  • Updated On - February 13, 2023 / 09:49 AM IST

छत्तीसगढ़। (Kedar Kashyap) प्रदेश भाजपा महामंत्री केदार कश्यप ने कांग्रेस से मांग की है कि वह संवैधानिक पद की गरिमा को आघात पहुंचाने अपनी अपमानजनक टिप्पणियों के लिए (Governor) राज्यपाल से माफी मांग ले। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने एक आदिवासी महिला राज्यपाल का कई बार मजाक उड़ाया। कांग्रेस के छोटे-बड़े नेता सभी लगातार आदिवासी महिला राज्यपाल के खिलाफ टीका टिप्पणी करते रहे।

केदार ने कहा- अब उनके विदा लेने का समय आ गया है। छत्तीसगढ़ से वे जा रही हैं। कांग्रेस पार्टी को चाहिए कि अब महिला आदिवासी राज्यपाल के अपमान पर राजभवन जाकर उनसे माफी मांग लें एवं अपनी गलतियों का प्रायश्चित करें। दरअसल आरक्षण विधेयक पर हस्ताक्षर न किए जाने की वजह से कांग्रेस के निशाने में राज्यपाल और उनके विधिक सलाहकार रहे थे। कई तरह के बयान भी कांग्रेस नेताओं ने राज्यपाल के खिलाफ जारी किए थे।