केदार कश्यप ‘धर्मांतरण’ पर बोले, मंत्री लखमा को अब इस्तीफा दे देना चाहिए!

बीजेपी के पूर्व मंत्री केदार कश्यप (Former BJP Minister Kedar Kashyap) ने आबकारी मंत्री कवासी लखमा (Minister Kawasi Lakhma) को चुनौती दी है..

  • Written By:
  • Updated On - June 26, 2023 / 03:18 PM IST

छत्तीसगढ़। बीजेपी के पूर्व मंत्री केदार कश्यप (Former BJP Minister Kedar Kashyap) ने आबकारी मंत्री कवासी लखमा (Minister Kawasi Lakhma) को चुनौती दी है। उन्होंने कहा, कांग्रेस के मंत्री कवासी लखमा जिन्होंने अवैध धर्मांतरण की बात पर इस्तीफा देने की बात कही थी, उन्हें चुनौती देता हूं कि सुकमा विधानसभा में जो घटना हुई है अगर उनमें नैतिकता है तो तत्काल इस्तीफा दें।

उन्होंने कहा, प्रदेश में लगातार धर्मांतरण हो रहा है। लेकिन प्रदेश के जो कांग्रेस के बैठे हुए जितने नेता है, वो चुप्पी साधे हुए हैं। कवासी लखमा का बयान आया था, कि हमारे छत्तीसगढ़ में एक भी धर्मांतरण नहीं हुआ है। जिसकी पूरी पार्टी का अवैध धर्मांतरण हो गया है, वो ऐसा कहते हैं। और छत्तीसगढ़ के बस्तर में वहां के एसपी, कमिश्नरी को लिखना पड़ रहा है। कहा, कवासी लखमा से कहना चाहता हूं, अगर आपमें नैतिक साहस है तो इस्तीफा दें।

दरअसल, केदार कश्यप ने कहा है कि, कवासी लखमा ने चुनौती दी थी कि यदि एक भी धर्मांतरण होना बता दें तो वे इस्तीफा दे देंगे। सुकमा जिले में एक दिन पहले ग्रामीणों ने मिशनिरियों को वहां से भगाया है। कवासी लखमा यदि सच में आदिवासी पुत्र हैं तो वे अब अपने पद से इस्तीफा दे दें। केदार कश्यप ने कहा कि, इनकी पूरी कांग्रेस पार्टी का धर्मांतरण हो चुका है। इसके साथ ही पूरे प्रदेश में लगातार अवैध धर्मांतरण हो रहा है। बस्तर जल रहा है। आबकारी मंत्री के क्षेत्र में ही सबसे ज्यादा लोग धर्मांतरित हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें : Sihawa Assembly : मरकाम ने दिए कार्यकर्ताओं को चुनावी टिप्स! भूपेश भी ‘वर्चुअली’ जुड़े