Sihawa Assembly : मरकाम ने दिए कार्यकर्ताओं को चुनावी टिप्स! भूपेश भी ‘वर्चुअली’ जुड़े

By : madhukar dubey, Last Updated : June 26, 2023 | 1:40 pm

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस अब पूरे एक्शन मोड आ गई है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम (Congress State President Mohan Markam) इधर बीच हर विधानसभा में कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने के दौरे पर हैं। जहां वे कार्यकर्ताओं को चुनावी टिप्स दे रहे हैं। आज वे सिहावा विधानसभा स्तरीय प्रशिक्षण (Sihawa Assembly Level Training) शिविर में पहुंचे। जहां उन्होंने बताया किस तरह से जनता के बीच में जाना है। साथ ही भूपेश सरकार के कामों की ब्रांडिंग कैसे करना है, उसके लिए उन्होंने तरीके को समझाया।

कहा, आज कांग्रेस की सरकार में प्रदेश के किसान और जनता में खुशहाली है। भूपेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के चलते ग्रामीण अंचल के लोगों के जीवन में क्रांतिकारी परिवर्तन भी आया है। ऐसे में हम इस 75 से अधिक विधानसभा की सीटें जीतेंगे। इस मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी जुड़े।

मोहन मरकाम के इस प्रशिक्षण शिविर को लेकर कांग्रेस ने अपने ट्विटर पर लिखा, विधानसभा स्तरीय प्रशिक्षण शिविर,सिहावा आसन्न विधानसभा चुनावों के मद्देनजर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री @MohanMarkamPCC जी की उपस्थिति में सिहावा विधानसभा में प्रशिक्षण शिविर संपन्न हुआ। इस प्रशिक्षण सत्र से वर्चुअली जुड़े मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel जी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित कर इस विधानसभा चुनावों में 75 से अधिक विधानसभा सीटें जीतने कमर कसने को कहा।

#हैं_तैयार_हम