केदार ने साधा निशाना! कहा-कांग्रेस के ‘धर्मांतरण’ के एजेंडे का फिर से पर्दाफाश
By : hashtagu, Last Updated : February 26, 2024 | 8:49 pm
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता केदारनाथ गुप्ता (BJP State spokesperson Kedarnath Gupta) ने कांग्रेस पर हमलावर होते हुए कहा है कि कांग्रेस ने हमेशा से ही धर्मांतरण को संरक्षण देने और तुष्टीकरण को बढ़ावा देने का काम किया है। गुप्ता ने कांग्रेस की विधायक कविता प्राण लहरे (MLA Kavita Pran Lahere) (बिलाईगढ़) के एक धर्म सभा में दिए गए भाषण पर पलटवार करते हुए कहा कि अगर प्रलोभन देकर या दबावपूर्वक धर्मांतरण कराया जाएगा तो भाजपा इसका माकूल जवाब देगी।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता गुप्ता ने कहा कि बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र की कांग्रेस विधायक लहरे ने एक सभा में धर्मांतरण को बढ़ावा देने वाला बयान दिया है , यह बयान कांग्रेस के सनातन विरोधी राजनीतिक चरित्र को बेनकाब करने के लिए पर्याप्त है। गुप्ता ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की जब सरकार थी और भाजपा धर्मांतरण का विरोध करती थी तो हमारे नारायणपुर जिला अध्यक्ष को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम लगाकर जेल में ठूंस दिया गया। बस्तर में शवों को जलाने, दफनाने को लेकर आपसी विवाद हो रहा है।
- सुकमा के एसपी ने इस विषय पर एक पत्र लिखा था कि क्षेत्र में धर्मांतरण तेजी से हो रहा है पर तत्कालीन मुख्यमंत्री बघेल की आंख नहीं खुली और उन्होंने इस पर घृणास्पद राजनीति करने का गंदा खेल खेला। श्री गुप्ता ने कहा कि केवल छत्तीसगढ़ ही नहीं, पूरे देश में कांग्रेस धर्मांतरण को संरक्षण देने और तुष्टीकरण के एजेंडे पर आमादा है। आज मणिपुर में कुकी और मैतेई लड़ रहे हैं तो उसका आधार भी धर्म ही है। जम्मू कश्मीर में कोई हिंदू व्यापार नहीं कर सकता, क्योंकि इसका आधार भी धर्म ही है।
धर्म के आधार पर ही भारत का विभाजन किया गया और धर्म के आधार पर ही पाकिस्तान बना। श्री गुप्ता ने दो टूक लहजे में कहा कि धर्मांतरण और तुष्टीकरण के इस दंश के खिलाफ़ भारतीय जनता पार्टी सतत संघर्ष करती रहेगी। भाजपा सभी धर्मों का सम्मान करती है पर हमारी यह चेतावनी भी है कि यदि प्रलोभन देकर धर्मांतरण कराया जाएगा, तो भाजपा ईंट से ईंट बजा देगी।
यह भी पढ़ें : ‘कविता प्राणलहरे’ बोलीं, ईशु मसीह की ‘कृपा’ से बनीं विधायक! इधर BJP ने कहा-कांग्रेस के धर्मांतरण को बढ़ावा देने का सबूत…VIDEO