रायपुर। द केरल स्टोरी फिल्म (the kerala story movie) को लेकर छिड़े बयान को लेकर सियासत शुरू हो गई है। राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने भूपेश बघेल को द केरल स्टोरी फिल्म देखने की नसीहत दी थी। जिस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार करते हुए कहा था, सरोज पांडेय को चाहिए मुझे नहीं रमन सिंह समेत उनके परिवार को द केरल स्टोरी फिल्म पहले दिखानी चाहिए क्योंकि उन्हें इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है। भूपेश की इसी टिप्पणी पर बीजेपी नेता केदारनाथ गुप्ता (Kedarnath Gupta) भड़क उठे। उन्होंने अपने ट्विटर पर बयान जारी किया।
कहा, भूपेश जी आपने पहले भी व्यक्तिगत और पारिवारिक टिप्पणी आपने पहले भी की है। लगता है कि अब ये आपके स्वभाव में आ गया है। लोकतंत्र के तहत अापको जनता ने शासन के सर्वोच्च शिखर पर बैठाया है। प्रकृति भी आपके साथ रहेगी होगी। अगर प्रकृति अपनी मर्यादाएं लांघ दे तो भूकंप, आंधी, तूफान आपके सामने किस रूप में आता है। रही बात द केरल स्टोरी देखने की बात तो मुझे लगता है कि अगर भुनेश्वर साहू के पिता से कहा जाए तो वह चिल्ला चिल्लाकर कहेगा, पहले आपको देखना चाहिए। डॉक्टर रमन सिंह विकास पुरुष हैं। याद रखिएगा लोकतंत्र अभी जिंदा है।
व्यक्तिगत और पारिवारिक टिप्पणी भूपेश जी आपने पहले भी की है,पर लगता है यह अब आपके स्वभाव में आ गया है।लोकतंत्र में जनता ने आपको सर्वोच्च पद पर बिठाया है,निश्चित रूप से प्रकृति भी आपके साथ रही होगी।पर आप तो मानवता,धर्म-संस्कृति, परंपरा और राजनीति की सारी मर्यादाओं को लांघ चुके हैं pic.twitter.com/9OLK1xMthg
— Kedar Nath Gupta (@KedarNathGupta) May 9, 2023
यह खबर भी पढ़ें: मूणत बोले, ED के तथ्यों को इंकार नहीं कर सकते भूपेश!