भाजपा (BJP) के प्रदेश प्रवक्ता केदारनाथ गुप्ता ने कांग्रेस में हो रहे घमासान पर तीखे टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग अब एक-दूसरे पर आरोप लगाने में लगे हैं, इससे उनका संगठनात्मक ढांचा चरमराहता गया है।
गुप्ता ने कहा कि भाजपा की करारी जीत के बाद भी कांग्रेस में आपसी असन्तोष बरकरार रहा, लेकिन उनका ध्यान संगठन को मजबूत करने और जनआधार को सुधारने की ओर नहीं गया।
उन्होंने उपराज्यपाल धनेंद्र साहू के बयान का भी हवाला देते हुए कहा कि उनकी टिप्पणियों से स्पष्ट हो रहा है कि कांग्रेस में तनाव बढ़ा है।
गुप्ता ने आगे कहा कि अब नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत भी अपने समर्थकों के संपर्क में नहीं रहे हैं, जो कांग्रेस के लिए एक चिंता का विषय हो सकता है।