छत्तीसगढ़। 24 फरवरी को कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (mallikarjun kharge) रायपुर पहुंचे। इसके साथ अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) भी आए। उन्होंने इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। कहा, जब हम संसद में बोलना चाहते हैं तो ये बोलने नहीं देते हैं, जब हम अपनी बात बाहर रखना चाहते हैं तो भी ये बोलने नहीं देते हैं. देश में बोलने की आजादी को खत्म करने की कोशिश की जा रही है।
कहा, जब केंद्र सरकार राहुल गांधी की भारत जोड़ा यात्रा से डरी है। यही वजह है कि वह कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन को रोकने की साजिश भी करने में लगी है। कहा, आज जिस तरीके से पवन खेड़ा को रोका गया, उससे साफ हो गया है।
बीजेपी कांग्रेस से डरी हुई है। इसके पूर्व उनका स्वागत करने के लिए छत्तीसगढ़ कांग्रेस के पदाधिकारी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी पहुंचे थे। जहां भारी संख्या में कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के संचार प्रमुख ने बताया कि मल्लिकार्जुन खड़गे 24 फरवरी शुक्रवार को सुबह 10 बजे स्टेयरिंग कमेटी की अध्यक्षता, शाम 4 बजे विषय समिति की अध्यक्षता, रात 8 बजे विषय समिति की बैठक में शामिल होंगे। 25 फरवरी शनिवार को सुबह 10.30 बजे से 20.30 बजे तक प्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे और अन्य कार्यक्रमों में भाग लेंगे। 26 फरवरी रविवार को दोपहर 1 बजे कांग्रेस अध्यक्ष, एआईसीसी द्वारा समापन कार्यक्रम एवं एवं शाम 4 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। रात्रि 8 बजे रायपुर से नई दिल्ली के लिये रवाना होंगे।
24 फरवरी से नवा रायपुर में प्रारंभ होने वाले 85वें महाधिवेशन में शामिल होने रायपुर पहुंचे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge जी का मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel जी ने विमानतल पर कांग्रेसजनों के साथ स्वागत किया, इस दौरान श्री खरगे ने मीडिया को संबोधित भी किया। pic.twitter.com/AnF8EVDtVk
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) February 23, 2023