छत्तीसगढ़। वैसे सियासत का सच है कि सत्ता और विपक्ष में बयानबाजी के दंगल तो होते रहते हैं। ऐसे में पार्टियों के अपने-अपने समर्थक भी होते हैं। जो अपने-अपने तरीके से चीजों को समझते हैं और इसका जवाब भी देते हैं। कभी समर्थक भी अपने पार्टी के नेताओं पर कही गई बातों का विरोध भी तर्क पूर्ण तरीके से करते नजर आते हैं। ये कोई नई बात नहीं। बहरहाल, अब सोशल मीडिया पर चलने वाले वार से लोगों के कमेंट्स भी मायने रखते हैं। जो ये तो दिखाते ही हैं, वे उनके बारे में क्या सोचते हैं। कभी-कभी इनके तर्क और कमेंट्स भी नेता से अधिक कारगर भी होते हैं।
खैर छोडि़ए, आज पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर (former minister ajay chandrakar) ने एक खबरों के संकलित पोस्टर तैयार कर ट्विटर पर डाले और कमेंट्स लिखे, जो उनकी एक नैतिक भूमिका है। सत्ता को अगाह करने वाला और ध्यानाकर्षण वाला हो। वैसे हर दिन किसी न किसी मुद्दे पर ट्विटर पर पोस्ट डालते रहते हैं। इसी तरह आज उन्होंने लिखा, छत्तीसगढ़ (कांग्रेस शोषित) में करोड़ों रुपए के विज्ञापन तथाकथित “छत्तीसगढ़ मॉडल” का काला सच…सरकार का स्याह चेहरा.।”गढ़बों नवा छत्तीसगढ़” नही “मरबो छत्तीसगढ़” !!!। जिस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) के एक फैंस ने कमेंट्स किया है।
शुभ शुभ बोलो रे पर बुधिया हो
१५ साल बेन्दरा विनाश परदेशिया सरकार मे नी मरेन अब मरबो रे पर बुधिया हो
कका मा विश्वास हैगर्मी आ गे तरिया सुखाथ है मता मता के मछरि धरबो बचे खोचे खोकमा (कमल) के कांदा उखाड़ फेकबो
— पछत्तर छत्तीसगढ़ीया (@pachhatter) April 6, 2023