रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव (BJP State President Kiran Singh Dev) ने प्रदेशवासियों को नव आंग्ल वर्ष पर बधाई और शुभकामनाएँ देते हुए कहा है कि आने वाला वर्ष छत्तीसगढ़ महतारी के आँचल में सुख- समृद्धि, विश्वास, सफलता, आरोग्य, तमाम कठिनाइयों को पार करने की शक्ति और आनंद का वास वाला होगा। देव ने कहा कि हम सब मिलकर बीते वर्ष के पवित्र जनादेश की भावनाओं को आत्मसात् करके एक नए छत्तीसगढ़ की रचना और उसे संवारने के लिए संकल्पित हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के 18 लाख ग्रामीण परिवारों के लिए राशि स्वीकृत करके भाजपा की प्रदेश सरकार ने गरीब परिवारों को पक्की छत मुहैया कराने की पहल करके विश्वास की नई चमक उन आंखों में पैदा की है, जो वर्षों से अपने घर के सपने के पूरा होने के इंतजार में पथरा गई थीं। भाजपा सरकार द्वारा दो साल के बकाया बोनस का भुगतान करने और प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदने के फैसले से किसानों की आर्थिक समृद्धि के द्वार खुले हैं।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कहा कि इन सभी योजनाओं के क्रियान्वयन की निगरानी के लिए अटल मॉनीटरिंग सिस्टम तैयार किया गया है, जिससे सभी योजनाओं के क्रियान्वयन पर मुख्यमंत्री साय सीधी निगरानी रखेंगे। ताकि इसमें लाभार्थियों को इसका समुचित व सही समय पर लाभ मिले। उन्होंने कहा कि भाजपा ने ‘मोदी की गारंटी देते हुए जितने भी संकल्प घोषित किए हैं, उन सभी गारंटियों पर इस साल पहल करके प्रदेश की सरकार विश्वास के नए आलोक में छत्तीसगढ़ को संवारने के लिए प्रतिबद्ध है। हम सब नए साल की बेला पर इसी संकल्प से जुड़ें।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कहा कि दिसंबर माह भाजपा के मोदी की गारंटी पूरी करने के संकल्प रहा था तो जनवरी श्रद्धा का होगा। हम पूरे छत्तीसगढ़वासी भारत के मान बिंदु प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा के युगांतरकारी उत्सव के साक्षी बनेंगे।
यह भी पढ़े : CG-जनजाति ‘बैगा’ बाहुल्य ‘गांवों’ में पहुंचे दिल्ली के अफसर! जीवन स्तर ‘ऊंचा’ उठाने केंद्र का मास्टर प्लान!