छत्तीसगढ़। (Durg) दुर्ग के सुराना परिवार के साथ सीए व आयकर अधिवक्ता ने मिलकर १४० करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की है। (surana family) सुराना परिवार ने पुलिस में मामले की शिकायत की। जब पुलिस ने उनकी शिकायत दर्ज नहीं की तो उन्होंने कोर्ट में मामला दर्ज किया। न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी दुर्ग पायल टोपनो ने दुर्ग कोतवाली पुलिस को कोठारी बंधुओं के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया है।
शिकायतकर्ता रजत सुराना ने बताया कि दुर्ग के कोठारी बंधुओं ने उनके व उनकी मां और चाचा के साथ १४० करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की है। उन्होंने बताया कि वो महावीर आवास योजना प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर है।
दुर्ग निवासी और पेशे से आयकर अधिवक्ता सुरेश कोठारी, सीए श्रीपाल कोठारी ने अपने परिवार के कुसुम कोठारी, सिद्धार्थ कोठारी और ममता कोठारी के साथ मिलकर उनके साथ धोखाधड़ी की है। उन्होंने बताया कि सुरेश कोठारी उनके पिता के बचपन के मित्र थे। साल २०१८ तक वो उनकी कंपनी महावीर आवास योजना और रजत विल्डकॉन के डायरेक्टर थे।
कंपनी का पूरा काम सुरेश कोठारी और सीए श्रीपाल कोठारी मिलकर देखते थे। इन लोगों ने कंपनी के दस्तावेजों से कूटरचना करके फर्जी दस्तावेज तैयार किया और कम्पनी के शेयर को अपने सहयोगी अन्य व्यक्तियों के साथ मिल कर अपने नाम पर चढ़ा लिया है।
रजत सुराना ने बताया कि उन्होंने अपने अधिवक्ता अभिषेक वैष्णव के माध्यम से न्यायालय में १५६ (३) की याचिका प्रस्तुत की थी। इस पर सुनवाई करते हुए न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी ने सिटी कोतवाली दुर्ग पुलिस को आरोपी सुरेश कोठारी, सिद्धार्थ कोठारी, कुसुम कोठारी, ममता कोठारी और सीए श्रीपाल कोठारी के खिलाफ धारा ४२०, ४६७, ४६८, ४७१, ४०६, १२० बी, ३४ के तहत अपराध दर्ज करने का आदेश दिया है। न्यायालय ने २८ जनवरी २०२३ तक मामले की रिपोर्ट देने पुलिस को निर्देशित किया है।
रजत सुराना ने बताया कि पश्चिम बंगाल के कोलकाता अंतर्गत बरतला थाने में भी सुरेश कोठारी, सिद्धार्थ कोठारी और सीए श्रीपाल कोठारी के खिलाफ धारा ४२०, ४६७, ४६८, ४७१, ४०६, १२० बी, के तहत अपराध दर्ज है। इन लोगों ने उनके चाचा प्रकाश जायसवाल के ५४ करोड़ रुपए मूल्य के शेयर की धोखाधड़ी से अपने नाम चढ़ा लिया था। इस मामले में तीनों आरोपी आज तक कोलकाता पुलिस की नजर में फरार हैं।
रजत बिल्डकॉन इंडिया प्रा०लि० दुर्ग जमीन के कारोबार से जुड़ी कंपनी है। इस कम्पनी के ९७१२५ शेयर महावीर आवास योजना प्रा०लि० दुर्ग ने साल २०१०-११ में खरीदे थे। इन शेयर्स में से ६२१२५ शेयर सुरेश कोठारी, सीए श्रीपाल कोठारी एवं अन्य व्यक्तियो ने एक राय होकर फर्जी दस्तावेज तैयार कर सुरेश कोठारी के नाम पर कर लिया। साथ ही साथ रजत बिल्डकान इंडिया प्रा० लिमि० दुर्ग के वार्षिक विवरण एवं तुलन पत्र में सुरेश कोठारी के नाम पर भी इस दर्ज कर दिया। आज इन ६२१२५ शेयर की कुल कीमत ८० करोड़ से अधिक है।