रायपुर। कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा (Congress state in-charge Kumari Selja) ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। सैलजा के मुताबिक भाजपा (BJP) के पास न नेता है और ना नीति, ये नेता विहिन हो चुके हैं। बीजेपी कितने भी घोषणा पत्र ले आए, कोई फर्क नहीं पड़ता।
छत्तीसगढ़ में घोषणा पत्र बनाने के लिए राजनीति पार्टियां पूरी एक्सरसाइज कर रही हैं। बीजेपी जहां सुझाव पेटी के जरिए लोगों से राय मांग रही है। वहीं कांग्रेस ई-मेल के जरिए सुझाव लेकर घोषणा पत्र तैयार करने में लगी है। लगातार बैठकों का दौर भी जारी है। कांग्रेस में दो दिनों तक घोषणा पत्र को लेकर बैठकें हुई।
प्रदेश प्रभारी ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा में बहुत अंतर है। छत्तीसगढ़ के लोगों को कांग्रेस की सरकार पर भरोसा है क्योंकि हमने जो कहा भी नहीं उससे कहीं ज्यादा करके दिखाया है। 15 साल इनको मौका मिला लेकिन जनता का विश्वास इनसे उठ चुका है। अब ये चाहे कितनी ही घोषणा कर लें, कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
क्योंकि इनकी आदत ही है, लुभावने सपने दिखाने की। सैलजा बोलीं मैं याद दिलाना चाहती हूं कि बीजेपी ने खुलेआम लोगों से कहा था कि 15 लाख आपकी जेब में होगा। 15 साल में यह 1 लाख तक नहीं दे सके, अब लोग कैसे इन पर भरोसा करेंगे। चाहे कितने ही घोषणा पत्र ले लाएं कोई असर नहीं होगा।
बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर के सरगुजा दौरे पर सैलजा ने कहा कि वे जानते हैं यहां कुछ बचा नहीं है। सीनियर नेता हैं, वह अपना काम कर रहे हैं। हम अपनी तरह से उम्मीदवारों का चयन कर रहे हैं। ब्लॉक में इतने आवेदन पत्र आए हैं, यह उत्साह है, क्योंकि हमने काम किया है, काम करना जानते हैं और आगे भी काम करेंगे।
यह भी पढ़ें : मैं गुरदास मान साहब की वजह से म्यूजिक में हूं : बादशाह