छत्तीसगढ़। अपने भाषण की शैली के चलते सबके बीच लोकप्रिय आबकारी मंत्री कवासी लखमा एक सरकारी स्कूल के कार्यक्रम में गए थे। जहां उन्होंने कहा, मैं तो बिना पढ़े मंत्री बन गया हूं। आप लोग मेरे चक्कर में मत फंसो। अच्छे से पढ़ो, लिखो और खूब तरक्की करो’। उनका यह भाषण इस वक्त सोशल मीडिया में धूम मचा रहा है।
बता दें, ये विडियो 2 दिन पूर्व का है जब आबकारी मंत्री कवासी लखमा बीजापुर गए थे। जहां वे नैमेड के कार्यक्रम में शिरकत की थी। इस दौरान उन्होंने स्कूल की छात्राओं को साइकिल बांटा। इसके बाद वे बच्चों को संबोधित करने लगे। उनके भाषण की लाइनें कुछ इस तरह से शुरू होती हैं। कहा कि नैमेड में आकर आप लोगों को देख दिल बहुत खुश हुआ है। प्यारे बच्चों आप लोग बढ़िया पढ़ो।
नौकरी मिले या न मिले। खेती, जंगल, फैक्ट्री सब में पढ़ने वालों को ही काम करना है। पढ़ाई मत छोड़ो। मैं तो बिना पढ़े मंत्री बन गया हूं। मेरे चक्कर में मत फंसों। मंत्री कवासी लखमा के भाषण देने के दौरान किसी ने यह वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। करीब ३० सेकेंड के इस वीडियो में दिख रहा है कि, मंत्री कवासी लखमा मंच पर ठहाके लगाते हुए भी नजर आ रहे हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने बीजापुर के ग्राम पंचायत ईटपाल के आश्रित ग्राम जैतालूर पहुंचे। यहां उन्होंने कोदाई माता मंदिर में माता के दर्शन किए। फिर करीब ४ करोड़ रुपए के विभिन्न विकासकार्यों की सौगात दी। इसके अलावा बीजापुर नगर पालिका क्षेत्र में उन्होंने ७ करोड़ से ज्यादा के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया है।