लक्ष्मी बोलीं, अवैध ‘माइनिंग’ को संरक्षण दे रहीं MLA!, देखें VIDEO

By : madhukar dubey, Last Updated : April 4, 2023 | 1:50 pm

छत्तीसगढ़। बालौदाबाजार में अवैध माइनिंग (illegal mining) को रोकने और कार्रवाई करने पर वहां के तहसीलदार को हटा दिया। इसके लिए BJP की प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मी वर्मा (Lakshmi Verma) ने विधायक व सचिव शकुंतला साहू को जिम्मेदार बताया। उन्होंने कहा, अवैध माइनिंग रोकने वाले तहसीलदार का सचिव के कहने पर 3 घंटे में स्थानांतरण हो जाता है। साफ दिखता है कि सरकार के संरक्षण में अवैध कार्य हो रहे हैं। भाजपा ने अधिकारियों से अपील की है कि निर्भीक होकर ऐसे अवैध काम रोके भाजपा उनके साथ है। इधर, इस आरोप पर विधायक शकुंतला साहू ने कहा, हमने तहसीलदार का स्थानांतरण नहीं कराया है। BJP गलत आरोप लगा रही है।

इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)