कर्नाटक चुनाव को लेकर कांग्रेस CEC की बैठक, राहुल गांधी भी मौजूद

By : madhukar dubey, Last Updated : April 4, 2023 | 12:58 pm

नई दिल्ली,  (आईएएनएस)| आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनाव(assembly elections) के संबंध में कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति(Congress Central Election Committee) (सीईसी) की बैठक एआईसीसी (AICC)कार्यालय में जारी है। इस बैठक में राहुल गांधी भी मौजूद हैं। आगामी 10 मई को होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची पार्टी राहुल गांधी के कोलार दौरे से पहले जारी कर सकती है।

इस बैठक को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि हमारी सेलेक्शन कमेटी की मीटिंग है, कर्टनाक में जो बची हुईं 100 सीटें हैं, उस पर चर्चा होगी। कमेटी के लोग अपनी राय देंगे इसके बाद कोई निर्णय होगा।

दरअसल कर्नाटक चुनाव को लेकर कांग्रेस पहले ही 124 उम्मीदवारों के नाम जारी कर चुकी है। जिनमें कांग्रेस विधायक दल के नेता सिद्दारमैया भी शामिल हैं, वो वरुणा से चुनाव लड़ेंगे।

सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस ने 35 सीटों को छोड़कर दूसरी सूची को अंतिम रूप दे दिया है, जहां दोनों खेमों को उम्मीदवारों को जगह दी जानी है। सिद्दारमैया खेमे से और दूसरा शिवकुमार खेमे से। हालांकि बाकी 65 सीटों के लिए सर्वसम्मत उम्मीदवार पहले ही तय हो चुके हैं।