मतदान पार्टी की सुरक्षा में ‘नक्सली हमले’ में ‘शहीद जवान’ की अंतिम विदाई

By : hashtagu, Last Updated : November 18, 2023 | 8:48 pm

गरियाबंद। विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के दिन पोलिंग पार्टी के साथ चल रहे जवान नक्सली हमले (Jawan naxalite attack) में शहीद (Martyr) हो गए थे। जिन्हें आज पूरे सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। कलेक्टर सहित अन्य बड़े अधिकारियों ने श्रद्धांजलि दी।

बता दें, मतदान क्रमांक 90 बड़े गोबर से मतदान पार्टी, मतदान पूर्ण पश्चात् सुरक्षाकर्मी के साथ पैदल वापस गरियाबंद स्ट्रांग रूम के लिए रवाना हुआ इस दौरान मतदान केंद्र से कुछ दूर में ही पुल के पास माओवादियों द्वारा लगाए गए आईडी से आइटीबीपी C-54 बटालियन के प्रधान आरक्षक जोगेंदर सिंह शहीद हो गए थे। कलेक्टर आकाश छिकारा ने मतदान दल के वापसी के दौरान आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से शहीद हुए आईटीबीपी के जवान जोगिंदर कुमार के पार्थिव शरीर को नमन कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

F M3aq2bqaa9ca (1)

यह भी पढ़ें : Chhattisgarh : लो यहां तो ‘गजब’ हो गया! ‘एक चींटी’ ने भी डाले वोट