रायपुर। छत्तीसगढ़ डीएड व बीएड संघ (Chhattisgarh D.Ed and B.Ed Association) ने 9 अप्रैल को अपनी नियुक्ति की मांग को लेकर बूढ़ातालाब धरना स्थल पर प्रदर्शन किया था। बीजेपी का आरोप है, इस दौरान इन्हें हटाने के लिए लाठीचार्ज भी किए गए थे। जिसे लेकर अब संघ के जिलों में इनके प्रदर्शन के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध (crime registered) किए गए हैं। जारी नोटिस में लिखा गया है, संघ के अध्यक्ष पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा 9 अप्रैल को बिना अनुमति बूढ़ातालाब धरना स्थल में धरना-प्रदर्शन किए थे। तथा कार्यपालिका मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देने के पश्चात आदेश की अवहेलना करते हुए शांति भंग करने के इरादे से 200 की संख्या में जुलूस के रूप में आगे बढ़ने लगे। प्रदर्शनकारियों द्वारा रास्ता रोकर आम जनता के आवागमन को बाधित किया गया।
ड्यूटी में अधिकारियों और कर्मचारियों के समझाने पर भी नहीं माने। ऐसे में अपराधिक दायित्व उत्पन्न करने वाला होने के कारण प्रदर्शकारियों के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक 158.23, धारा 294, 147,143, 146, 341 भादस का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। इस प्रकार नोटिस में आज उनको थाने में जवाब देना है।
ऐसे में बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता गौरशंकर श्रीवास ने अपने ट्विटर पर लिखा, लोकतंत्र बचाओ के नाम से छाती पीटने वाले कांग्रेस की हरकत देखिये युवाओं के द्वारा रोज़गार माँगने पर पहले तो उन्हें लाठी से पीटा गया हवालात में डाला गया और अब ये नोटिस उनके ज़िलों में दिया जा रहा- लोकतंत्र और अहसमति का वीभत्स चेहरा। इससे अब इन दर्ज हुए अपराध को लेकर सियासत गर्म हो गई है।
लोकतंत्र बचाओ के नाम से छाती पीटने वाले कांग्रेस की हरकत देखिये युवाओं के द्वारा रोज़गार माँगने पर पहले तो उन्हें लाठी से पीटा गया हवालात में डाला गया और अब ये नोटिस उनके ज़िलों में दिया जा रहा- लोकतंत्र और अहसमति का वीभत्स चेहरा👆@bhupeshbaghel @ArunSao3 @INCChhattisgarh pic.twitter.com/S6JiIjVIiS
— Gouri Shanker Shrivas (@GouriShanker_CG) April 25, 2023