रायपुर। नवा रायपुर स्थित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (International Cricket Stadium located in Nava Raipur)में लीजेंड्स-90 लीग का आगाज होगा। शाम सात बजे उद्घाटन मैच में छत्तीसगढ़ वारियर्स और दिल्ली रायल्स की टीमों में भिड़ंत(Clash between Chhattisgarh Warriors and Delhi Royals teams) होगी।
छत्तीसगढ़ के कप्तान सुरेश रैना के धुरंधर और दिल्ली के ब्रिगेड शिखर धवन की अगुवाई में सामने-सामने होंगे। लीग की ओपनिंग सेरेमनी भव्य रूप से स्टेडियम में होगी। इसमें बालीवुड एक्टर तमन्ना भाटिया, सोनू निगम सहित अन्य सितारे परफार्मेंस देंगे।
इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए रैना और धवन के अलावा ड्वेन ब्रावो, यूसुफ पठान, कोरी एंडरसन जैसे लीजेंड्स क्रिकेटर भी आ रहे हैं। टूर्नामेंट के सभी मुकाबले रायपुर में खेले जाएंगे। 18 फरवरी को फाइनल मैच खेला जाएगा।
डबल-हेडर मैच में पहला मैच शाम चार से शाम सात बजे तक चलेगा। दूसरा मैच शाम सात से रात 10 बजे तक होगा। एक मैच लगभग तीन घंटे का होगा। 15 ओवर का मैच होने से यह क्रिकेट प्रेमियों को रोमांचित करेगा।
शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में गुरुवार को लीजेंड 90 क्रिकेट लीग का रोमांच देखने को मिलेगा। पहले दिन पूर्व भारतीय क्रिकेटर व छत्तीसगढ़ वारियर्स के कप्तान सुरेश रैना और दिल्ली रायल्स के कप्तान शिखर धवन ब्लाकबस्टर ओपनिंग मैच में आमने-सामने होंगे। मुकाबला शाम सात बजे शुरू होगा। मैच 15 ओवर का खेला जाएगा।
18 फरवरी तक चलने वाली इस लीग में देश के अलावा विदेश के भी कई नामचीन खिलाड़ी भी खेलते नजर आएंगे।टूर्नामेंट का उद्घाटन समारोह शाम चार बजे से शुरू होगा। दिग्गज क्रिकेटरों के साथ बालीवुड अभिनेत्री और गायक को भी देखने और सुनने का मौका मिलेगा। यहां नए-नए कुर्सी और आकर्षक रंग-रोगन किया गया है। सुरक्षा की पर्याप्त बंदोबस्त किया गया। वहीं खिलाडिय़ों का पहुंचाना शुरू हो गया है।
टूर्नामेंट में सात टीमें छत्तीसगढ़ वारियर्स, हरियाणा ग्लेडिएटर्स, गुजरात सैंप आर्मी, बिग बायज, दिल्ली रायल्स, राजस्थान किंग्स और दुबई जायंट्स हिस्सा ले रही हैं। इधर, छह फरवरी से शुरू हो रही टूर्नामेंट 17 फरवरी को क्वालीफायर की ओर बढ़ेगा।
18 फरवरी को ग्रैंड फिनाले के साथ समापन होगा। सभी टीमें छह-छह मैच खेलेंगी। कुल 42 लीग मैच खेले जाएंगे। पहले दिन एक मैच होगा। इसके बाद रोजाना दो-दो मैच खेले जाएंगे। इन सात टीमों के बीच होगा मुकाबले, इनमें शामिल हैं बड़े खिलाड़ी…
सुरेश रैना (कप्तान), सिद्धार्थ कौल, शेल्डन जैक्सन, पवन नेगी, केवोन कूपर, विशाल कुशवाह, मार्टिन गुप्टिल, अभिषेक सकुजा, अंबाती रायडू, अमित वर्मा, गुरकीरत सिंह मान, अमित मिश्रा, ऋषि धवन, कलीम खान, उन्मुक्त चंद, मनोज सिंह, अभिमन्यु मिथुन, कालिन डी ग्रैंडहोम।
शाकिब अल हसन (कप्तान), थिसारा परेरा, केन्नार लुईस, केविन ओब्रायन, ब्रेंडन टेलर, लियाम प्लंकेट, ड्वेन स्मिथ, एच. मसाकाद्जा, रिचर्ड लेवी, ल्यूक फ्लेचर, राहुल यादव, क्रिस्टोफर एम, सिड त्रिवेदी, एस. प्रसन्ना।
हरभजन सिंह (कप्तान), पवन सुयाल, प्रवीण गुप्ता, अबू नेचिम, अनुरीत सिंह, इमरान खान, असेला गुणारत्ने, इशांक जग्गी, नागेंद्र चौधरी, रिक्की क्लार्क, पीटर ट्रेगो, चैडविक वाल्टन, मनन शर्मा।
यूसुफ पठान (कप्तान), मोईन अली, ओबस पीनार, सौरभ तिवारी, केसरिक विलियम्स, जेसल कारिया, मिगुएल कमिंस, चंद्रपाल हेमराज, शापूर जादरान, मोहम्मद अशरफुल, विलियम पर्किन्स, नवीन स्टीवर्ट, अभिषेक, चतुरंगा डी सिल्वा, मौसिफ खान।
तिलकरत्ने दिलशान (कप्तान), मैट प्रायर, ईशान मल्होत्रा, मोनू कुमार, चिराग गांधी, तमीम इकबाल, हर्शल गिब्स, उपुल थरंगा, अब्दुर रज्जाक, शैनन गेब्रियल, वरुण एरोन, नील ब्रूम, करमवीर सिंह, राबिन बिस्ट, नमन शर्मा, कपिल राणा, विनोद चांवरिया।
शिखर धवन (कप्तान), लेंडल सिमंस, दनुष्का गुनाथिलाका, एंजेलो परेरा, सहर्ड लुंबा, बिपुल शर्मा, लखविंदर सिंह, राजविंदर सिंह, रयाद एमरिट, रास टेलर, जेरोम टेलर, सुमित नरवाल, परविंदर अवाना।
ड्वेन ब्रावो (कप्तान), अंकी राजपूत, फिल मस्टर्ड, शाहबाज नदीम, फैज फजल, शादाब जकाती, जसकरण मल्होत्रा, इमरान ताहिर, जयकिशन कोलसावाला, राजेश बिश्नोई, कोरी एंडरसन, पंकज राव, समीउल्लाह शिनवारी, रजत सिंह, एशले नर्स, दौलत जादरान, मनप्रीत गोनी।
मैच और अपने पसंदीदा क्रिकेटर को देखने के लिए टिकट बुक माय शो एप से आनलाइन खरीद सकते हैं। मैच के लिए टिकट की शुरुआती कीमत 100 रुपये और अधिकतम 1,250 रुपये है। अपर सीट 100 से 150 रुपये में, जबकि लोअर सीट 250, 500 और 750 रुपये में उपलब्ध है। प्लेटेनियम सीट की कीमत 1,250 रुपये है
यह भी पढ़ें :चुनावी माहौल में कहां गए मजदूर, पार्टियों की रैलियों में निभा रहे भागीदारी