विष्णुदेव के विकास की ‘रोशनी’ से जगमग हुई जिंदगी ! मंत्री देवांगन के ‘बहाने’ पढ़ें, दस्तूर-ए-कोरबा…
By : madhukar dubey, Last Updated : July 29, 2024 | 8:15 pm
रायपुर, 29 जुलाई 2024/ विष्णु देव सरकार में विकास कार्यों की रफ्तार अब गति पकड़ चुकी है। चुनाव में जिन वार्डों में लोगों ने वॉर्ड की समस्या से अवगत कराया था, अब उन कार्यों को स्वीकृति प्रदान कर जल्द प्रारंभ किया जा रहा है। लोगों को अब किसी भी विकास कार्यों के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। उक्त बातें वाणिज्य उद्योग और श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन (Commerce Industry and Labor Minister Lakhan Lal Dewangan) ने कोरबा नगर निगम के वॉर्ड क्रमांक 31 में विभिन्न विकास कार्यों के भूमिपूजन (Bhoomipujan of various development works in 31) के दौरान कही।
मंत्री देवांगन ने कहा कि दादरखुर्द वार्ड के कई ऐसे मोहल्ले हैं जहां विकास कार्य आज तक नहीं हुए। 10 साल से वॉर्ड की सड़क, नाली और स्ट्रीट लाइट नहीं लग सकी थी।विधानसभा चुनाव के दौरान वॉर्ड वासियों ने इन कार्यों की मांग की थी। चुनाव के बाद कोरबा निगम क्षेत्र के सभी वार्डाे के ऐसे कार्यों के लिए विष्णुदेव सरकार ने तत्काल राशि मंजूर की। जिला खनिज मद 2024-25 से कुल 146.69 लाख की लागत से दादर मेन रोड से प्रधानमंत्री आवास परिसर तक सीसी रोड, नाली, और स्ट्रीट लाइट के कार्य कराए जाएंगे।
- मंत्री देवांगन ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री ने जिला खनिज मद की राशि का अधिकार हमें दिया है। अब श्री विष्णु देव साय की सरकार में जनता के विकास कार्यों के लिए राशि स्वीकृत की जा रही है। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष प्रफुल्ल तिवारी, वॉर्ड क्रमांक 16 के पार्षद नरेंद्र देवांगन, वॉर्ड क्रमांक 31 के पार्षद सुकुंदी यादव, पार्षद धनश्री साहू, पार्षद रितु चौरसिया, ईश्वर साहू, चन्दन साहू जी समेत अन्य उपस्थित रहे।
निर्माणधीन दादरखुर्द पीएम आवास कॉलोनी का मंत्री देवांगन ने लिया जायजा
दादरखुर्द के प्रवास के दौरान मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने निर्माणधीन पीएम आवास कॉलोनी का जायजा लिया। इस अवसर पर निगम के अधिकारियों ने बताया कि कुल 2784 मकान बनाए जा रहे हैं, पहले चरण में हितग्रहियों को आवंटित किए जा चुके हैं। अगले महीने एक हजार मकानों के लिए लॉटरी निकाली जाएगी। मंत्री श्री देवांगन ने निगम के अधिकारियों को कॉलोनी के शेष सुविधाओं और मकानों को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
यह भी पढ़ें : विष्णुदेव के सुशासन पर ‘बड़ी बात’ बोल गईं मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े!
यह भी पढ़ें :देश का ‘सिरमौर’ बनने की राह पर छत्तीसगढ़! डिप्टी CM अरुण साव का यह ‘परिवर्तनकारी’ फार्मूला….
यह भी पढ़ें :मेयर एजाज ने क्यों दी ‘खुदकुशी’ की धमकी ?…पढ़ें, ‘पसली टूट’ सियासी बवाल
यह भी पढ़ें :छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार ने गरीबों को मकान से रखा वंचित : शिवराज सिंह चौहान