दिल्ली से गिरफ्तार हुआ शराब कारोबारी विजय भाटिया, दुर्ग-भिलाई में EOW और ACB की छापेमारी जारी

By : ira saxena, Last Updated : June 1, 2025 | 11:08 am

रायपुर:  छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले (liquor scam) में बड़ा एक्शन सामने आया है। लंबे समय से फरार चल रहे शराब कारोबारी विजय भाटिया को आखिरकार ACB-EOW की टीम ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद उसे रायपुर लाया जा रहा है। भाटिया की गिरफ्तारी के साथ ही दुर्ग-भिलाई में स्थित उसके ठिकानों पर भी ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है। EOW की टीम ने भाटिया से जुड़े छह से अधिक ठिकानों पर कार्रवाई शुरू की है, जिसमें सबसे अहम छापेमारी भिलाई के नेहरू नगर स्थित उसके घर पर की गई।

शनिवार सुबह 6 बजे दो गाड़ियों में पहुंचे ACB-EOW के सात अधिकारियों ने घर को चारों तरफ से घेरकर जांच शुरू की। अधिकारियों ने घर में मौजूद परिजनों और नौकरों से पूछताछ की। नौकरों को सीमित रूप से काम की अनुमति दी गई है, पर उनसे भी पूछताछ की जा रही है। छापेमारी में महिला पुलिस की भी मौजूदगी रही। गौरतलब है कि दो साल पहले प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भी इसी घर पर रेड डाली थी, जिसके बाद से विजय भाटिया फरार चल रहा था।

यह वही छापेमारी थी जो पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन के दिन की गई थी। उस समय ED ने उनके राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा, ओएसडी आशीष वर्मा, मनीष बंछोर और विजय भाटिया के घरों पर एक साथ कार्रवाई की थी। इस रेड को लेकर राज्य की राजनीति में खासा हंगामा हुआ था। भूपेश बघेल ने तब तीखा तंज कसते हुए इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह द्वारा दिया गया ‘जन्मदिन का तोहफा’ करार दिया था।

इस बीच, शराब घोटाले की जांच को लेकर हाल ही में ACB और EOW की टीमें पहले से ही सक्रिय हैं। लगभग 12 दिन पहले इन एजेंसियों ने 39 जगहों पर छापेमारी की थी। यह कार्रवाई दुर्ग-भिलाई के अलावा धमतरी और महासमुंद में भी की गई थी, जिसमें 90 लाख रुपये नकद, सोना-चांदी और कई अहम दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद हुए थे।

उस समय भी सुबह 4 बजे से कार्रवाई शुरू हुई थी। एक टीम ने आम्रपाली अपार्टमेंट में अशोक अग्रवाल के घर, दूसरी टीम नेहरू नगर में बंसी अग्रवाल और विशाल केजरीवाल के घर, जबकि तीसरी टीम विनय अग्रवाल के खुर्सीपार स्थित आवास पर पहुंची थी। दस्तावेजों की गहन जांच के बाद अब विजय भाटिया की गिरफ्तारी से जांच को एक नया मोड़ मिला है, जिससे आने वाले दिनों में और खुलासों की उम्मीद की जा रही है।