रूस में यूक्रेन का अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन हमला, दर्जनों युद्धक विमानों को नुकसान

By : hashtagu, Last Updated : June 1, 2025 | 6:48 pm

मॉस्को, रूस: रविवार को रूस के कई सैन्य एयरबेस यूक्रेन (Ukraine) के एक बड़े और सुनियोजित ड्रोन हमले की चपेट में आ गए। यह हमला यूक्रेन की सुरक्षा सेवा (एसबीयू) द्वारा अंजाम दिया गया, जिसे अब तक का सबसे बड़ा हमला बताया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, इस ऑपरेशन में यूक्रेन ने रूस के अंदर गहराई तक घुसकर एयरबेसों को निशाना बनाया, जिनमें करीब 40 से अधिक रूसी बॉम्बर्स को क्षति पहुंचने की खबर है।

कीव इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के अनुसार, ओलेन्या एयरबेस समेत अन्य अहम सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया, जिसमें रूस की स्ट्रैटेजिक एयर फ्लीट को बड़ा नुकसान हुआ है। जानकारी है कि हमले के बाद ओलेन्या एयरबेस में कई विमानों में आग लग गई। एयरबेस 0106 को भी लक्ष्य बनाया गया, जिससे रूस के सैन्य ढांचे को करारा झटका लगा है।

साथ ही इरकुत्स्क क्षेत्र के श्रीदनी गांव में एक मिलिट्री यूनिट पर भी यूक्रेनी रिमोट-कंट्रोल्ड यूएवी से हमला हुआ, जिसे साइबेरिया में अपनी तरह का पहला हमला माना जा रहा है। इस क्षेत्र में इतनी दूरी तक किया गया हमला रूस के लिए गंभीर चेतावनी है कि अब युद्ध सिर्फ सीमाओं तक सीमित नहीं रहा।

रूसी मीडिया रिपोर्टों और अधिकारियों के अनुसार, इस दिन दो पुलों को भी निशाना बनाया गया, जिससे सात लोगों की मौत हो गई है। हालाँकि, इस घटना से जुड़ी विस्तृत जानकारी अभी सामने नहीं आई है।

यूक्रेन द्वारा चलाए जा रहे इस ‘विशेष अभियान’ का उद्देश्य रूस के उन एयरबेसों को निष्क्रिय करना है, जहाँ से बॉम्बर्स उड़ान भरकर यूक्रेनी क्षेत्रों पर हमला करते हैं। बताया गया है कि पूर्वी साइबेरिया के बेलाया एयरबेस में भी विस्फोटों और आग की खबर है, जो रूस की सीमा से हज़ारों किलोमीटर भीतर है।