रायपुर। शराब घोटाले में ईडी की कार्रवाई के बाद अब दो हजार करोड़ के कथित शराब घोटाले में राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) की कार्रवाई तेज हो गई है। ईओडब्ल्यू ने कथित घोटाले में तीसरी बड़ी कार्रवाई करते हुए आबकारी विभाग के तात्कालीन विशेष सचिव और छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉर्पोरेशन के एमडी रहे अरुण पति त्रिपाठी को गिरफ्तार (Arun Pati Tripathi arrested) कर लिया है।
इस केस में ईओडब्ल्यू की तरफ से की गई गिरफ्तारी में एपी त्रिपाठी गिरफ्तारी तीसरी है। इससे पहले जेल से बाहर निकलते ही अरविंद सिंह और उसके दूसरे दिन कारोबारी अनवर ढेबर को ब्यूरो की टीम ने गिरफ्तार किया था। फिलहाल अरविंद सिंह और अनवर ढेबर ईडी की रिमांड में हैं, जिन्हें शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाना है। संभावना है कि ब्यूरो शुक्रवार को त्रिपाठी को भी कोर्ट में पेश करे और फिर तीनों की एक साथ रिमांड हासिल करे।
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में ‘धूमधाम और श्रद्धा भक्ति’ के साथ मना झूलेलाल जन्मोत्सव