छत्तीसगढ़। आज कोर्ट में ईडी (ED in court) ने 2 हजार करोड़ रुपए के शराब घोटाले की चार्जशीट पेश (Liquor scam charge sheet presented) की। इसमें पूरे मामले की पड़ताल की रिपोर्ट है। बताया जाता है इसमें वाट्सअप के चैट और अन्य जब्त दस्तावेज हैं। इस मामले में कारोबारी अनवर ढेबर, त्रिलोक ढिल्लन और आबकारी विभाग में अधिकारी रह चुके ए पी त्रिपाठी को शराब घोटाले का मुख्य आरोपी बताया गया है। इन दस्तावेजों में बताया गया है कि इन लोगों ने मिलकर सरकारी सिस्टम का दुरुपयोग करते हुए बड़े भ्रष्टाचार को अंजाम दिया।
चार्जशीट में इस बात का भी जिक्र है कि इन रुपयों को कुछ राजनीतिक साझेदारों के साथ बांटा भी गया। 13000 पन्नों की चार्जशीट में कारोबारियों और अधिकारियों के बीच हुए वॉट्सऐप चैट से लेकर शराब घोटाले के सिंडिकेट के बीच कामकाज का ब्यौरा है।
इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)
यह भी पढ़ें : गोबर बचने वाले ‘किसान’ होंगे मालामाल! भूपेश करेंगे 18 करोड़…!