शराब घोटाला : ईडी का छत्तीसगढ़ और झारखंड में छापा
By : hashtagu, Last Updated : October 29, 2024 | 4:45 pm
झारखंड और छत्तीसगढ़(Jharkhand and Chhattisgarh) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के आधा दर्जन अफसर राठौर के ठिकानों पर जांच में जुटे हैं। वहीं झारखंड में आईएएस विनय चौबे, उत्पाद विभाग के संयुक्त सचिव गजेंद्र सिंह और शराब कारोबार से जुड़ी अलग–अलग कंपनियों और उनके संचालकों के यहां ईडी की टीम ने दबिश दी है।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ईओडब्ल्यू ने पहले ही इस मामले में उत्पाद विभाग के तत्कालीन सचिव विनय कुमार चौबे और संयुक्त सचिव गजेंद्र सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी. रांची के विकास कुमार ने एफआईआर दर्ज कराने को लेकर आवेदन दिया था. इसके बाद रायपुर में प्राथमिकी दर्ज हुई। आवेदन में कहा गया था कि शराब घोटाले की पूरी साजिश रायपुर में ही रची गई थी और आबकारी नीति में फेरबदल कराया। छत्तीसगढ़ की तर्ज पर झारखंड में शराब बेचने की तैयारी थी, जिसमें मुख्य कर्ताधर्ता अनवर और एपी त्रिपाठी को बताया गया था।
यह भी पढ़ें :धनतेरस का धन से कोई संबंध नहीं है-डॉक्टर दिनेश मिश्रा